/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/eow-2025-07-19-19-13-41.jpg)
पंद्रह साल से फरार आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्लू), उत्तर प्रदेश लखनऊ की टीम ने 15 वर्षों से फरार चल रहे आर्थिक अपराध के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिलीप कुमार, जो जनपद बरेली में फर्जी कृष्णा आवासीय समिति का संचालक था, पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार हो जाने का आरोप है।
जानिये क्या है पूरा मामला
आरोपी ने बरेली विकास प्राधिकरण का फर्जी नक्शा दिखाकर प्लॉट देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से पैसे वसूले और फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने 25 मई 2010 को इसकी जांच ईओडब्ल्यू लखनऊ को सौंपी थी।
कई साल तक पुलिस को तक चकमा देता रहा आरोपी
ईओडब्ल्यू की जांच में दिलीप कुमार को दोषी पाया गया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलता रहा और 15 वर्षों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। ईओडब्ल्यू लखनऊ की टीम ने आज अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र फूलचन्द्र, निवासी गोटिया खुर्रम, थाना कोतवाली, जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी से सैकड़ों पीड़ित निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार