/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/eow-varanasi-arrest-2025-08-19-21-14-55.jpg)
लखनऊ से दबोचा गया मार्जिन मनी घोटाले का आरोपी खुर्शीद अहमद
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) वाराणसी ने 25 वर्ष पुराने मार्जिन मनी ऋण घोटाले के आरोपी खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्शीद अहमद उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, जवाहर भवन लखनऊ में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे और उन पर निगम की गाजीपुर शाखा में शासकीय धन गबन करने का आरोप है।
6.42 लाख की हेराफेरी की गई
जांच में सामने आया कि वर्ष 1996 से अप्रैल 2000 के बीच निगम से मार्जिन मनी ऋण का वितरण किया गया था, जिसमें फर्जी अभिलेख तैयार कर अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से 6.42 लाख की हेराफेरी की गई। इस मामले में थाना कोतवाली गाजीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में कुल 13 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई थी, जिनमें खुर्शीद अहमद भी शामिल थे।
अभी आठ अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी बाकी
आज ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और विवेचक सहजानन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियुक्त को वजीरगंज, लखनऊ स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा। प्रकरण में अब भी 8 अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे
यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर