/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lucknow-2025-10-27-18-37-47.jpg)
संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके मंसूबों को फेल करते हुए उत्तर प्रदेश की एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में भोपाल (मध्य प्रदेश) के करौंद क्षेत्र से पकड़े गए अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद (20 वर्ष) पुत्र गुलफाम मियां और अदनान खान (19 वर्ष) पुत्र सलीम खान शामिल हैं, जो दिल्ली के सादिक नगर, सेक्टर-3 के निवासी हैं।
भीड़-भाड़ वाले इलाके को टारगेट बनाकर आतंकी हमला करने की तैयारी कर रहे थे
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने आतंकी संगठन ISIS से जुड़ी वीडियो सामग्री देखी और उसकी विचारधारा से प्रभावित होकर आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आत्मघाती हमले से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर रहे थे और दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके को टारगेट बनाकर आतंकी हमला करने की तैयारी कर रहे थे।
अदनान पहले भी ज्ञानवापी जज को धमकी देने के मामले में हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी अदनान खान (20 वर्ष) पहले भी एटीएस उत्तर प्रदेश के हत्थे चढ़ चुका है। उसे 3 जून 2024 को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह 25 सितंबर 2024 से जमानत पर बाहर था।
अदनान खान मूल रूप से एटा जनपद का रहने वाला
पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ने बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार अदनान खान मूल रूप से मोहल्ला किदवई नगर, थाना कोतवाली, जनपद एटा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उसके पिता सलीम खान दूरदर्शन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं, जिनका 2023 में दिल्ली तबादला हुआ था। परिवार फिलहाल सादिक नगर के सरकारी आवास में रह रहा है।फिलहाल दोनों आरोपियों को स्पेशल सेल, दिल्ली की हिरासत में रखा गया है। एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम भी उनसे पूछताछ कर रही है ताकि राज्य के अन्य संदिग्ध संपर्कों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश बोले, भाजपा राजनीतिक गैंग, इसका एजेंडा समाज में नफरत फैलाना
यह भी पढ़ें: छठ पर्व पर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, 22 जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us