Advertisment

Lucknow Crime: राजधानी में दो अलग-अलग स्थानों पर मिले दो अज्ञात शव, मचा हड़कंप, पुलिस शिनाख्त में जुटी

लखनऊ में दो अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक शव बंथरा में रवि नर्सरी के पास मिला, जबकि दूसरा शव हजरतगंज के नवचेतना केंद्र बस स्टैंड की छत पर पाया गया। दोनों मामलों में शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

राजधानी में मिले दो अज्ञात शव।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव बंथरा इलाके में जबकि दूसरा शव हजरतगंज क्षेत्र में बरामद हुआ। दोनों ही मामलों में शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।

पहला मामला थाना बंथरा क्षेत्र से 

थाना बंथरा के रवि नर्सरी के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर उपनिरीक्षक सहदेव कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर आसपास के इलाके में घूमता-फिरता देखा जाता था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को केजीएमयू मोर्चरी भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दूसरा मामला थाना हजरतगंज क्षेत्र से 

वहीं हजरतगंज के नवचेतना केंद्र अशोक मार्ग पर बने बस स्टैंड की छत पर एक 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरही ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था और न ही उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल बरामद हुआ है। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

पुलिस की आमजन से अपील

दोनों ही मामलों में पुलिस ने आमजन से शिनाख्त में मदद की अपील की है। यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त मृतकों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क करें।

Advertisment

थाना बंथरा

प्रभारी निरीक्षक: 9454403843

उ0नि0 अभय कुमार गुप्ता: 7398999791

थाना कार्यालय: 7839861084

थाना हजरतगंज

प्रभारी निरीक्षक: 9454403853

चौकी प्रभारी नरही: 7839860927

थाना कार्यालय: 7839861075

------------------------

हजरतगंज में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था

Lucknow Crime: राजधानी के हजरतगंज इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र आदर्श अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वजीर हसन रोड निवासी आदर्श बीटेक कर रहा था और सिविल सेवा की तैयारी में जुटा था।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

 बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मां और भाई अस्पताल में भर्ती दादी को देखने गए थे, जबकि पिता स्वेद कुमार अवस्थी (सेतु निगम में कार्यरत) घर लौटे तो उन्होंने बेटे को फंदे से लटका पाया।मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

किराये के मकान में किन्नर ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस

Lucknow crime:आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक किन्नर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दीपांशू उर्फ कमोलिका (23 वर्ष) पुत्र बब्लू, निवासी एलडी-55सी रेलवे कॉलोनी, आलमबाग के रूप में हुई है। वह किराये के मकान में रह रहा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेजा

सोमवार दोपहर दीपांशू ने अपने कमरे में पाइप के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर शव को दोस्तों की मदद से नीचे उतरवाया और परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेजा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News:बेटियों से गलत हरकत करने वाले पिता की बेटे ने की हत्या, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: उत्तर रेलवे चिकित्सालय आलमबाग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने 22 मरीजों की बचाई जान

Lucknow news
Advertisment
Advertisment