/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lucknow-2025-10-27-14-20-17.jpg)
राजधानी में मिले दो अज्ञात शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव बंथरा इलाके में जबकि दूसरा शव हजरतगंज क्षेत्र में बरामद हुआ। दोनों ही मामलों में शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।
पहला मामला थाना बंथरा क्षेत्र से
थाना बंथरा के रवि नर्सरी के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर उपनिरीक्षक सहदेव कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर आसपास के इलाके में घूमता-फिरता देखा जाता था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को केजीएमयू मोर्चरी भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दूसरा मामला थाना हजरतगंज क्षेत्र से
वहीं हजरतगंज के नवचेतना केंद्र अशोक मार्ग पर बने बस स्टैंड की छत पर एक 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरही ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था और न ही उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल बरामद हुआ है। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
पुलिस की आमजन से अपील
दोनों ही मामलों में पुलिस ने आमजन से शिनाख्त में मदद की अपील की है। यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त मृतकों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क करें।
थाना बंथरा
प्रभारी निरीक्षक: 9454403843
उ0नि0 अभय कुमार गुप्ता: 7398999791
थाना कार्यालय: 7839861084
थाना हजरतगंज
प्रभारी निरीक्षक: 9454403853
चौकी प्रभारी नरही: 7839860927
थाना कार्यालय: 7839861075
------------------------
हजरतगंज में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था
Lucknow Crime: राजधानी के हजरतगंज इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र आदर्श अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वजीर हसन रोड निवासी आदर्श बीटेक कर रहा था और सिविल सेवा की तैयारी में जुटा था।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मां और भाई अस्पताल में भर्ती दादी को देखने गए थे, जबकि पिता स्वेद कुमार अवस्थी (सेतु निगम में कार्यरत) घर लौटे तो उन्होंने बेटे को फंदे से लटका पाया।मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
किराये के मकान में किन्नर ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिसLucknow crime:आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक किन्नर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दीपांशू उर्फ कमोलिका (23 वर्ष) पुत्र बब्लू, निवासी एलडी-55सी रेलवे कॉलोनी, आलमबाग के रूप में हुई है। वह किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेजासोमवार दोपहर दीपांशू ने अपने कमरे में पाइप के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर शव को दोस्तों की मदद से नीचे उतरवाया और परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मोर्चरी भेजा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News:बेटियों से गलत हरकत करने वाले पिता की बेटे ने की हत्या, जानिये पूरा मामला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us