/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/lucknow-university-approves-six-degree-colleges-2025-06-26-12-54-01.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में कई अहम फैसले लिए गए। परिषद ने लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और हरदोई जिलों में कुल छह नए डिग्री कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके तहत लखनऊ में दो, सीतापुर में तीन और रायबरेली व हरदोई में एक-एक कॉलेज खोले जाएंगे।
आठ शिक्षकों की पदोन्नति
लखनऊ में यह कॉलेज सरोजिनी नगर और आईआईएम रोड क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। इन कॉलेजों के शुरू होने से इन जिलों के छात्रों को अब स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए विकल्प मिल सकेंगे। लविवि प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यकारिणी बैठक में 38 महाविद्यालयों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्थायी व अस्थायी संबद्धता भी प्रदान की गई है। साथ ही आठ शिक्षकों की पदोन्नति को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा छह नए संबद्ध महाविद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
छात्रों के लिए रोजगार के अवसर
बैठक में विश्वविद्यालय में तीन नए प्रकोष्ठों के गठन का निर्णय भी लिया गया है। इनमें उद्योग संबंध प्रकोष्ठ, सतत विकास प्रकोष्ठ और सामुदायिक संबंध प्रकोष्ठ शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, उद्योग संबंध प्रकोष्ठ का उद्देश्य औद्योगिक संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाना और छात्रों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है।
यह भी पढ़ें :Power Cut : चार्ज कर लीजिए मोबाइल, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश का तंज, भाजपा के अतिक्रमण से परेशान तेंदुए घुस रहे शहरों में!
यह भी पढ़ें :Axiom4Mission : अंतरिक्ष में शुभांशु तो मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू