Advertisment

Axiom4Mission : अंतरिक्ष में शुभांशु तो मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला बुधवार दोपहर एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे आठ दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे।

author-image
Vivek Srivastav
shubhanshu

लखनऊ में शुभांशु के माता पिता व बहनें। अंतरिक्ष से शुभांशु ने भेजी अपनी तस्‍वीर। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 41 साल बाद भारत ने फ‍िर अंतरिक्ष में कदम रख दिए हैं। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला बुधवार दोपहर एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे आठ दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे। इस मौके पर लखनऊ में उनके माता-पिता और बहनें काफी भावुक नजर आए।   

बहनें बोलीं, खुशी बयां करने के लिए शब्‍द नहीं

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि यह बहुत अच्छा अनुभव है, उसकी उड़ान के वक्‍त हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बहुत खुशी है। शुभांशु की मां की आंखों में इस मौके पर खुशी के आंसु साफ नजर आ रहे थे। वहीं, पिता शंभू दयाल शुक्‍ला ने भगवान का धन्‍यवाद करते हुए कहा कि बहुत अच्‍छा लग रहा है। हमें बहुत खुशी है। उन्‍होंने कहा कि हमारी भगवान से प्रार्थना है कि उसका मिशन सफल रहे और भगवान उसको आशीर्वाद दें। 
शुभांशु(Shubhanshu Shukla) की बहन शुचि मिश्रा इस मौके पर काफी भावुक नजर आईं। उन्‍होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम बहुत खुश हैं कि पहला स्टेज अच्छे से पार हो गया लेकिन यह बस शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है। वहीं, बहन निधि मिश्रा ने इसे परिवार के लिए खुशी का पल बताते हुए कहा कि मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। वह सुरक्षित रूप से ऑर्बिट तक पहुंच गए हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

अंतरिक्ष से क्‍या बोले शुभांशु

#Axiom4Mission के पायलट, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! क्या सफर है! हम 41 साल बाद वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। यह एक अद्भुत सफर है। हम 7.5 किमी प्रति सेकंड की रफ़्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं। यह मेरी यात्रा अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सफर का हिस्सा बनें। आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए... आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें। जय हिंद! जय भारत!'

#Axiom4Mission 

यह भी पढ़ें : UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

यह भी पढ़ें : UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!

international space station Shubhanshu Shukla
Advertisment
Advertisment