/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/behta-village-2025-09-04-15-41-03.jpg)
विस्फोट के बाद बिखरीं घर की ईंटें
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा बनाने के दौरान हुए धमाके का एक और शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल इरशाद (22) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में उसके पिता आलम (50) और मां मुन्नी (48) की मौके पर ही मौत हो गई थी। विस्फोट इतना भीषण था कि आलम का मकान मलबे में बदल गया, आसपास के कई घरों में दरारें पड़ गईं और टीनशेड उड़कर बिजली के तारों पर जा अटका। पड़ोसी नदीम अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
सेमरा गांव में हुए दो धमाकों से लोग पहले ही सहमे हुए थे
रविवार को बेहटा और सेमरा गांव में हुए दो धमाकों से लोग पहले ही सहमे हुए थे कि बुधवार सुबह एक बार फिर सेमरा गांव में जोरदार धमाका हो गया। यह विस्फोट उस जगह पर हुआ जहां बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने पहले जब्त किए गए पटाखों और बारूद को दफनाया था। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस बार कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने विस्फोटक के निस्तारण में मानक प्रक्रिया का नहीं किया पालन
ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीडीएस और पुलिस ने विस्फोटक के निस्तारण में मानक प्रक्रिया का पालन नहीं किया। उनका कहना है कि लापरवाही से पूरे इलाके की जान खतरे में डाल दी गई। हालांकि बीडीडीएस कर्मियों का दावा है कि जमीन में दबाया गया सारा विस्फोटक नष्ट कर दिया गया है। फिर भी एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है।एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री बम निरोधक दस्ते द्वारा डिस्पोज की गई थी। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी