/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/police-2025-09-03-17-53-27.jpg)
लखनऊ में फर्जी आईएएस गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे शातिर को दबोचा है, जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर सरकारी कार्यक्रमों में वीआईपी ट्रीटमेंट लेता था। पकड़े गए युवक का नाम सौरभ त्रिपाठी है। जांच में सामने आया कि वह कभी यूपी सरकार के विशेष सचिव तो कभी केंद्र सरकार का सचिव बनकर मंचों पर बैठ चुका है।
पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो झाड़ने लगा रौब
वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कारगिल शहीद पार्क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब सौरभ को रोका, तो उसने खुद को आईएएस बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। शक होने पर जब उसके कागज खंगाले गए, तो उसकी असलियत खुल गई।सौरभ सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग नामों से एक्टिव था। कहीं वह खुद को कैबिनेट स्पेशल सेक्रेटरी बताता था, तो कहीं सेक्रेटरी अर्बन-रूरल डेवलपमेंट यूपी।
फर्जी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर कई राज्यों का कर चुका है दौरा
कई कार्यक्रमों में वह बड़े अधिकारियों के बीच तस्वीर खिंचवाकर खुद को असली अफसर साबित करने की कोशिश करता था।पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी फर्जी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर दौरे कर चुका है। वह सरकारी आयोजनों में जाकर लोगों को गुमराह करता और अपनी पहचान का इस्तेमाल कर ठगी करता था।
मूल रूप से मऊ का रहने वाला है आरोपी
इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नोएडा सेक्टर 35 गरिमा विहार का रहने वाला सौरभ त्रिपाठी है।आरोपी मूलरूप से मऊ के सराय लखंसी का रहने वाला है। इसका एक घर गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ड में भी है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से आईएएस का फर्जी आईडी कार्ड, सचिवालय पास मिले। आरोपी के पास कार के जाली पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
लाल-नीली बत्ती, सचिवालय पास, फर्जी आईडी कार्ड बरामद
आरोपी के कब्जे से दो अदद मोबाईल फोन, एक लेदर पर्स में 11,097/- रुपए, एक काले रंग के कार्ड होल्डर मे रखे आठ अदद विभिन्न बैक आदि से सम्बन्धित कार्ड, एक आधार कार्ड, एक अदद ड्राईविंग लाइसेंस, एक आईडी कार्ड, एक अदद काले रंग के बैग में एक डायरी, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप मय चार्जर, दो ब्लूटूथ डिब्बी, एक लाल काले रंग की पैनड्राईव, दो अदद पेन, दो परिचय पत्र मय रिवन, एक मोबाईल ब्राड बैन्ड यूएसवी स्टकि एयरटेल फोर जी, एक अदद विजिटिंग कार्ड डिब्बी में विभिन्न पद नाम के विजिटिंग कार्ड, एक अदद वारण्टी कार्ड, दो वर्क कागज जिनके एक भाग पर विभिन्न तिथियों में व्यय की गयी धनराशि का विवरण, एक कम्प्योर, वाहनो के उपर लगने वाला दो लाल नीली बत्ती लाईट, 6 चार पहिया वाहन ।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी