Advertisment

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिला सम्मान, डीजीपी ने सौंपे 1.70 करोड़ रुपये के चेक

उत्तर प्रदेश पुलिस के चार दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को डीजीपी राजीव कृष्णा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत 1.70 करोड़ के चेक सौंपे। ये राशि ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाओं व बचाव कार्य में जान गंवाने वाले जवानों के आश्रितों को दी गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

चेक सौंपते डीजीपी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश पुलिस के उन चार वीर जवानों के परिजनों को आज एक सम्मानजनक आर्थिक सहायता दी गई, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना के तहत शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को कुल 1 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि के चेक प्रदान किए। 

ये राशि उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई 

ये राशि उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई है जो कर्तव्य पालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए या जान की परवाह किए बिना दूसरों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकार आनन्द स्वरूप, एडीजी एन. रविन्दर, आईजी आर.के. भारद्वाज, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक  शैलेन्द्र कुमार सिंह और उप महाप्रबंधक  कमलेश राठौर समेत अन्य पुलिस और बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

शहीद पुलिसकर्मियों का विवरण 

-उप निरीक्षक चमन सिंह (जनपद रायबरेली): 12 फरवरी 2025 को गश्त से लौटते समय वाहन दुर्घटना में मृत्यु।

-मुख्य आरक्षी राजकुमार (जनपद मुरादाबाद): उसी दिन (12 फरवरी 2025) ड्यूटी के दौरान ट्रक से टक्कर लगने पर मृत्यु।

Advertisment

-आरक्षी कन्हैया लाल सोनकर (जनपद गोरखपुर): 2 जनवरी 2025 को मोटरसाइकिल की टक्कर से ड्यूटी के दौरान जान गंवाई।

-आरक्षी शिवा शुक्ला (12वीं बटालियन पीएसी फतेहपुर): 14 मार्च 2025 को साथी को डूबने से बचाने की कोशिश में खुद डूब गए थे।

यह भी पढ़ें: Crime News: 50 हजार का इनामी राजेश मोहन गिरफ्तार, कोरोना काल में भाई को ‘मृत’ दिखाकर बेची थी जमीन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:लखनऊ में चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, रिवॉल्वर हाथ में थी, पूर्व सांसद धनंजय सिंह के रहे बेहद करीबी

यह भी पढ़ें: Malegaon Blast : 'भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ने के लिए हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस'

news Police
Advertisment
Advertisment