/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/50000-reward-criminal-arrested-2-2025-07-31-12-16-22.jpg)
50 हजार का इनामी राजेश मोहन गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जमीन से जुड़े बड़े धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे 50,000 के इनामी अभियुक्त राजेश मोहन पांडेय को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कोविड काल में अपने सगे भाई को मृत घोषित कर उसके नाम की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेच दी थी। यही नहीं, उसने अपने पिता की संपत्ति भी जालसाजी से हड़पने की कोशिश की थी।
पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह सामने आई
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी, जब उन्होंने 50,000 के इनामी अभियुक्त राजेश मोहन पांडेय को गोरखपुर के थाना गोरखनाथ क्षेत्र स्थित हुमायुंपुरा उत्तरी इलाके से गिरफ्तार किया। राजेश के खिलाफ जनपद देवरिया के थाना रूद्रपुर में दर्ज मुकदमे संख्या 70/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत वांछना जारी थी। पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी ने साल 2019-20 में अपने सगे भाई को मृत घोषित कर उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेच दिया था। यही नहीं, 2021 में अपने पिता के मकान के भी कूटरचित दस्तावेज बनाकर सौदा कर दिया। इस मामले में गोरखपुर के थाना चिलुआताल में मुकदमा दर्ज हुआ।
कुर्की के डर से छिपकर रह रहा था
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजेश मोहन गोरखपुर में कहीं छिपा है और बाहर भागने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने सारे आरोपों को स्वीकार किया और बताया कि कुर्की और गिरफ्तारी के डर से वह लुक-छिप कर रह रहा था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना रूद्रपुर, देवरिया में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Crime News : उठक-बैठक विवाद में फंसे नव नियुक्त आईएएस, लखनऊ किया गया स्थानांतरित
यह भी पढ़ें: यूपी में साइबर सुरक्षा को मिली नई ताकत, डीजीपी ने 1930 कॉल सेंटर का किया उद्घाटन