/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/neeraj-jain-2025-10-13-13-31-50.jpg)
नीरज जैन का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बाराबंकी शहर में रविवार रात एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी ने अपने ही घर में गोली मारकर जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, कल्पना साड़ी सेंटर के संचालक नीरज जैन (50) ने रात करीब 11 बजे लक्ष्मण पुरी कॉलोनी स्थित आवास पर खुद को तमंचे से गोली मार ली। मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के निवासी नीरज जैन पिछले कुछ वर्षों से परिवार सहित लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में रह रहे थे।
आत्महत्या की वजह माना जा रहा आर्थिक लेन-देन
घटना के बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या की वजह आर्थिक लेन-देन का विवाद माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, नीरज जैन का कुछ लोगों से पैसों को लेकर तनाव चल रहा था और वसूली को लेकर उन्हें लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा था।
घर से तीन पन्नों का मिला सुसाइड नोट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई है। बताया जा रहा है कि घर से तीन पन्नों का एक नोट भी बरामद हुआ है, हालांकि पुलिस ने इसके मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुटी है जिनसे व्यापारी का आर्थिक विवाद था।