/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/sugarcane-new-varities-2025-06-22-22-58-05.jpg)
गन्ने की 243 सर्वोत्तम किस्में विकसित Photograph: (social media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में योगी सरकार की नीतियां लगातार कारगर साबित हो रही हैं। राज्य में गन्ने की अधिक उत्पादक और लाभदायक किस्मों को विकसित कर खेती को लाभ का सौदा बनाया जा रहा है। उप्र. गन्ना शोध परिषद की ओर से जलवायु के अनुकूल और रोग रोधी किस्में विकसित करने से किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना समितियों को भी अधिक सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि किसानों को हर स्तर पर तकनीकी सहायता मिल सके।
उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार हो रहा नवाचार
प्रदेश में 10 वर्षों के भीतर गन्ने की जलवायु आधारित किस्मों का विकास किया गया है। प्रदेश में 59 प्रमुख किस्में उगाई जा रही हैं। इनमें 28 अगेती और 31 मध्य पछेती वर्तमान में काफी सफलतापूर्वक प्रयोग की जा रही हैं। यह प्रयास किसानों को बेहतर उपज और लाभ देने में मददगार साबित हो रहे हैं।
नवीन प्रजातियां उत्पादन बढ़ाने में कारगर
अब तक 243 उत्कृष्ट किस्मों को विकसित किया जा चुका है। ये किस्में गन्ना उद्योग के अनुरूप अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई हैं। यह प्रजातियां न केवल उत्पादन बढ़ाने में कारगर हैं बल्कि इनसे शुगर रिकवरी भी बेहतर होती है।
267 हेक्टेयर में प्रजनक बीज नर्सरी किसानों की रीढ़
267 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार की गई प्रजनक बीज नर्सरी गन्ना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। नर्सरी के माध्यम से किसानों को प्रमाणित और रोग रहित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे फसल की गुणवत्ता में इजाफा हो रहा है।
गन्ने की नई किस्में रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त
नवाचार के तहत विकसित की गई गन्ने की नई किस्में रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त हैं। इससे फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और बीमारियों का प्रभाव कम हुआ है, जिससे उत्पादन लागत घटकर मुनाफा बढ़ा है। इसका सीधा फायदा प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों को हो रहा है।
गन्ना समितियों को किया जा रहा अधिक सशक्त
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गन्ना समितियों को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा रहा है। किसानों को समय पर भुगतान, बीज, उर्वरक, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने में समितियों की भूमिका को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के किसानों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा।
यह भी- पढ़ें बिजली महापंचायत में जुटे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान
यह भी पढ़ें : Crime News:डॉक्टर के फ्लैट से दो उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार, देह व्यापार और पहचान छिपाने के लिए करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी
यह भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us