Advertisment

Crime News:थाने का घेराव कर किसानों ने उठाई आवाज, बोले-आरोपी अफसर हो निलंबित

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए नायब तहसीलदार पर किसान राम मिलन से मारपीट का आरोप लगा है। थप्पड़ लगने से किसान घायल हो गया, जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Land Dispute

थाने का घेराव करते किसान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सोमवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम में तैनात नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार पर किसान से बदसलूकी और थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद मंगलवार को आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर आरोपी अफसर व पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस कर्मियों पर भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया 

पीड़ित किसान राम मिलन की पत्नी माया देवी का आरोप है कि उनके पति बीमार हैं और जमीन से टिनशेड व भूसा हटाने के लिए उन्होंने एक घंटे का समय मांगा था, लेकिन नायब तहसीलदार भड़क गए। इसी दौरान कहासुनी हुई और उन्होंने राम मिलन को जोरदार थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि थप्पड़ लगते ही किसान बेहोश होकर गिर पड़े और उनके कान से खून निकलने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

किसानों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर किया प्रदर्शन 

घायल किसान को पहले गोंसाईगंज सीएचसी, फिर सिविल अस्पताल और बाद में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें नायब तहसीलदार को किसान को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।मामले के बाद मंगलवार को समाजसेवी अनोद कुमार रावत की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोपी अफसर और पुलिसकर्मियों के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

नगर आयुक्त ने नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया 

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर मिल गई है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment