/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/mata-prasad-pandey-2025-08-12-15-55-14.jpg)
यूपी विधानसभा में उठा फतेहपुर मकबरे में तोड़फोड़ का मुद्दा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के फतेहपुर में एक पुराने मकबरे में तोड़फोड़ का मामला मंगलवार को यूपी विधानसभा में उठा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि अब ये एक परिपाटी बन गई है। सपा नेता ने कहा कि फतेहपुर में एक मकबरे पर कब्जा करने का ऐलान सात दिन पहले कर दिया गया था। मैंने गृह सचिव से पूछा तो उन्होंने बताया सुनियोजित ढंग से एक पार्टी के नेता ने ऐलान किया कि यह मकबरा हिंदुओं का है। हम इस पर कब्जा करेंगे। इसके बाद सोमवार को सैकड़ों लोग वहां आए। यह सही है कि पुलिस ने उसकी बैरिकेडिंग की। लेकिन बैरिकेडिंग के बाद जितनी पुलिस की जरूरत थी वहां रोकने के लिए वो नहीं थी।
भाजपा पर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अराजकतत्व पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए मकबरे में घुस गए और तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। सरकार नहीं चाहती कि कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे। ये एक परिपाटी चल रही है कि मदरसों, मकबरों को तोड़ो जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े और एक पक्षीय राजनीति चल सके।
सुरेश खन्ना ने सरकार पर आरोप का किया खंडन
इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि फतेहपुर कोतवाली में सोमवार शाम को 6:21 पर मकबरे में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विपक्ष के आरोप का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि इस घटना में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज हुई है। जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसको दंड जरूर मिलेगा।
UP Assembly Monsoon Session | Fathehpur Incident | Mata Prasad Pandey | Suresh Khanna