Advertisment

Crime News : पिता और पुत्र ने मिलकर की थी कार चालक की हत्या, प्रेम-संबंध बना कत्ल की वजह

लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में हुए एक युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। विवाहेत्तर संबंधों के विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

कार चालक की हत्या का खुलासा करतीं पुलिस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।थाना रहीमाबाद की पुलिस टीम द्वारा कार चालक की हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण ।हत्या करने वाले दो हत्यारोपी को किया गया गिरफ्तार ।अभियुक्तों की निशानदेही पर एक छूरी, एक गड़ासा (आलाकत्ल) व एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पिता और पुत्र हैं। मृतक के अभियुक्त की पत्नी से करीब संबंध के चलते हत्या की।

16 जून को कार चालक संजय कुमार की धारदार हथियार से की गई थी हत्या 

थाना स्थानीय पर 16 जून को रामदुलारी पत्नी स्व. जंगलीप्रसाद निवासिनी ग्राम हामिदखेड़ा मजरा मवईकला थाना रहीमाबाद द्वारा पुत्र संजय कुमार की हत्या कर देने के संबन्ध में दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार द्विवेदी थाना रहीमाबाद द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचक उपरोक्त द्वारा विवेचना उपरोक्त में साक्ष्य संकलन आधार प अभियुक्त सुनील कुमार गौतम पुत्र स्व. राम चंद्र, दिव्यांश पुत्र सुनील कुमार गौतम निवासी नायक नगर ताड़ीखाना सीतापुर रोड थाना मडियाँव लखनऊ के नाम प्रकाश में आये । जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं मृतक संजय कुमार कार चला परिवार का भरण-पोषण करता था। संजय के आरोपी की पत्नी से संबंध होने के कारण उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी।

पत्नी से संजय का गहरा संबंध होने के की हत्या 

एडीसीपी दक्षिणी ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि विवाहहेत्तर सम्बन्ध के कारण घटना कारित की गयी। चूंकि संजय कुमार का अभियुक्त की पत्नी से बहुत पुराना प्रेम प्रसंग चला आ रहा था, कई बार मना करने के बाद भी संजय कुमार नहीं माना, इससे दोनों की जगह हंसाई हो रही थी। ऐसे में पिता और पुत्र ने मिलकर संजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और मौका पाकर मौत के घाट उतार दिया।घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर नंबर UP32FX6745 को मुकदमें में दाखिल किया गया । पूछताछ करने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों अभियुक्त आलमारी का व्यवसाय करते हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: वृंदावन से गोकुल तक बनेगा Nature walk pathway, मथुरा विजन- 2030 के तहत होगा निर्माण

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

यह भी पढ़ें: उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment