/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/ht-line-2025-12-01-10-42-22.jpg)
छत पर खेल रहा छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लेसा के आरडीएसओ उपकेंद्र के तहत पारा स्थित न्यू बस्ती जलालपुर मुरदईय्या में शुक्रवार शाम छत पर खेलते समय पांचवीं का छात्र अमृतय्या अग्निहोत्री (11) घर के ठीक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए दाहिना हाथ कोहनी के पास से काटना पड़ा। बच्चा फिलहाल आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है। विभागीय लापरवाही से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने रविवार को उपकेंद्र का घेराव कर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
हाईटेंशन लाइन से छुआ वाइपर, छात्र झुलसा
जलालपुर निवासी जनरल मर्चेंट कारोबारी अनूप अग्निहोत्री ने बताया कि उनका बेटा अमृतय्या स्कूल से लौटकर खाना खाने के बाद दोपहर 3:30 बजे छत पर खेलने चला गया था। वाइपर को उसने ऊपर उठाया जो हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों को बच्चे का दाहिना हाथ काटना पड़ा।
एचटी लाइन हटाने की शिकायत अनसुनी
पिता अनूप का आरोप है कि जानलेवा बन चुकी इस हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए उन्होंने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। विभागीय लापरवाही से नाराज परिजन और मोहल्लेवासियों ने आरडीएसओ जलालपुर उपकेंद्र पर धरना शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीओ अखिलेश यादव व जेई नीलेश मौके पर पहुंचे। लाइन हटाने और बच्चे के इलाज का खर्च सरकार से दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
यह भी पढ़ें- UP : निजी बिजली कंपनी पर आयोग ने कसा शिकंजा, करना होगा ये काम, नहीं तो...
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी
यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)