/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/gufran-alias-2025-06-30-14-19-28.jpg)
इनामी बदमाश गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलियना नहर पुलिया के पास से 50,000 के इनामी अभियुक्त गुफरान उर्फ छंगू को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी आज करीब 11:40 बजे एसटीएफ प्रयागराज टीम द्वारा की गई।
एसटीएफ को लंबे समय से छंगू की तलाश
गुफरान उर्फ छंगू पुत्र आबाद अली निवासी खमपुर, थाना दिलीपपुर, प्रतापगढ़ के खिलाफ थाना पट्टी में कई मुकदमा दर्ज है। जिसमें कई गंभीर धाराएं लगी हुई है। उस पर इखलाक समेत अन्य लोगों से मारपीट व गाली-गलौज करने तथा शांति भंग करने का आरोप है।एसटीएफ को लंबे समय से इनामी अपराधियों की तलाश थी।
गिरफ्तारी से बदलने के लिए लगातार बदल दे रहा था स्थान
निरीक्षक जय प्रकाश राय व डीएसपी शैलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में सक्रिय टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुफरान को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद से वह फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल