Advertisment

Crime News: चलती कार में भड़की आग, ड्राइवर ने समय रहते बचाई जान

गोमतीनगर में समतामूलक मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। दमकल ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। घटना के कारण यातायात बाधित हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

चलती कार में लगी आग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोमतीनगर इलाके में बुधवार की शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। यह घटना समतामूलक मार्ग पर 1090 चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। कार में अचानक धुंआ उठता देख ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते कार धधकने लगी

देखते ही देखते कार धधकने लगी और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।इस दौरान समतामूलक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आग बुझाने और कार को हटाने के बाद ही यातायात को दोबारा बहाल किया जा सका।

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के चलते कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें: Crime News: जान जोखिम में डालकर बनाई रील, अब जाना पड़ा जेल

Advertisment

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला : अमिताभ ठाकुर का आरोप, वायरलेस सेट की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

यह भी पढ़ें: UP News: देश की सर्वाधिक डॉल्फिन यूपी में, बाघों की संख्या 173 से बढ़कर 205 हुई

Lucknow news
Advertisment
Advertisment