Advertisment

Crime News: जान जोखिम में डालकर बनाई रील, अब जाना पड़ा जेल

लखनऊ में जी-20 रोड पर रील बनाकर वायरल करने वाले युवक को गोमती नगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। युवक ने पहले माफी मांगी, लेकिन पुलिस ने स्टंटबाजी और सड़क सुरक्षा को देखते हुए सख्त कार्रवाई की।

author-image
Shishir Patel
Photo

रील बनाने वाले युवक को किया गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोशल मीडिया की सनक एक युवक को भारी पड़ गई। गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक युवक ने तेज रफ्तार वाहनों के बीच जी-20 रोड पर जान जोखिम में डालकर एक रील बनाई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। वीडियो में युवक सड़क के बीच खड़ा होकर स्टंट करता नजर आया, जिससे न केवल उसने अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और युवक की पहचान काफिस निवासी उदयगंज के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस से माफी मांगी, लेकिन गोमती नगर विस्तार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

स्टंटबाजी को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने स्पष्ट किया किया कि  इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जन की सुरक्षा सर्वोपरि है, और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।

यह भी पढ़ें : Up IRS विवाद : मारपीट मामले में IRS अफसर योगेंद्र मिश्रा निलंबित, पूर्वोत्तर भेजा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी दस्तावेजों से महंगी गाड़ियां खरीदने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :Lucknow News: लखनऊ में बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना

hindi Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment