Advertisment

कुंभ मेला : अमिताभ ठाकुर का आरोप, वायरलेस सेट की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कुंभ मेले के लिए वायरलेस सेट की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में उन्‍होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है।

author-image
Vivek Srivastav
कुंभ मेला

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर। Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज बुधवार को यूपी के सीएम योगी को पत्र भेज कर कुंभ में वायरलेस सेट की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। 

कम कीमत पर टेंडर प्राप्त हुए

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार कुंभ मेला के वायरलेस सेट खरीद के संबंध में नवंबर 2024 में जेम पोर्टल के माध्यम से काफी कम कीमत पर टेंडर प्राप्त हुए। पुलिस टेलीकॉम के अफसरों द्वारा इस जेम टेंडर को छिपा कर 06 दिसंबर 2024 को दोबारा उन्हीं मामलों में बड़ी दरों पर क्रय आदेश किया गया। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन्हें प्राप्त कराए गए तीन मामलों में डिजिटल बेस मोबाइल सेट की कीमत जो पहले 37713 रुपए आई थी, उसे 39928 में क्रय किया गया। इस तरह 5300 ट्रांसफर रिसेट खरीदने में लगभग 1.17 करोड़ का घोटाला क‍िया गया।

कार्रवाई की मांग की 

Advertisment

इसी तरह पूर्व में हैंडहेल्ड सेट के लिए 33700 का न्यूनतम दर आया था, जिसे 35700 में खरीदा गया और इस तरह 4451 हैंडहेल्ड सेट के लिए 85.4 लाख का घोटाला हुआ। पूर्व में डिजिटल रिपीटर सेट के लिए रुपए 107840 का रेट आया था, जिसे बाद में 224560 नियत किया गया और 74 डिजिटल रिपीटर सेट खरीदने में 86.3 लाख का घोटाला हुआ। इस तरह मात्र इन 3 समान पर 2.89 करोड़ का घोटाला हुआ।
अमिताभ ठाकुर ने इन तथ्यों के आधार पर 6 दिसंबर 2024 को पुलिस टेलीकॉम द्वारा कुंभ के लिए किए गए सभी क्रय आदेश की जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : ...Because every child is special: योगी सरकार ने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिए शुरू किया पोस्टर अभियान

यह भी पढ़ें : UP News: नीतीश कुमार क्‍यों आ गए मायावती के निशाने पर? क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो ने?

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

यह भी पढ़ें : Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

Advertisment
Advertisment