/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/fish-2025-07-09-15-52-16.jpg)
तालाब में मरी मछलियां।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब में जहरीला पदार्थ डाले जाने से अफरा-तफरी मच गई। तालाब में बड़ी संख्या में मरी मछलियां उतराती देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में बदबू फैलने लगी। हालांकि सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लोगों ने तालाब में जहर डालने का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर तालाब में जहर मिला दिया, जिससे तालाब की सभी मछलियां मर गईं। कई क्विंटल मरी मछलियां जब बाहर निकाली गईं, तो एक आवारा कुत्ते ने उन्हें खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने तत्काल मछलियों को गड्ढा खोदकर दबा दिया, लेकिन तब तक बदबू फैलने लगी थी।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
घटना की जानकारी नगर निगम को दी गई, लेकिन कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस पर नाराज लोगों ने खुद ही सफाई का काम शुरू किया। लोगों का कहना है कि सड़ी मछलियों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोपहर बाद नगर निगम की टीम पहुंच गई है। पारा थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी, शक्ति भवन का घेराव कर भरी हुंकार