/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/chhangur-baba-bulldozer-action-balrampur-2025-07-09-13-56-11.jpg)
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर फिर गरजा बुलडोजर ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के बलरामपुर के मधुपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला। बुधवार सुबह बारिश थमते ही करीब 11 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसडीएम राजेंद्र बहादुर के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पहले पांच बुलडोजर लगाए गए, बाद में पांच और बुलवाए गए। पोकलैंड मशीन उपलब्ध न होने के कारण बुलडोजर की संख्या बढ़ानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोठी से भारी मात्रा में शक्तिवर्धक दवाएं मिली है।
कोठी के लिए खींची गई थी अलग से बिजली की लाइन
प्रशासन ने बताया कि छांगुर की कोठी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। यह कोठी न केवल तकनीकी रूप से अवैध थी, बल्कि इसकी गतिविधियों पर भी लंबे समय से सवाल उठते रहे थे। यहां विशेष तौर पर एक खंभे के जरिए बिजली की लाइन खींची गई थी, जो कोठी के भीतर ही लगी थी। सुरक्षा के लिए दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे अंदर-बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।बुलडोजर चलने से पर बिजली की लाइन को काट दिया गया और सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
कोठी खाली करने के दौरान मिली शक्ति वर्धक दवाएं
ध्वस्तीकरण से पहले मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कोठी की तलाशी ली गई। कमरों से घरेलू सामान व कुछ अन्य वस्तुएं सुरक्षित निकाल ली गईं। उतरौला सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति से बचने का पूरा ध्यान रखा गया और केवल अवैध निर्माण को ही हटाया गया। इस दौरान पुलिस को कोठी के भीतर से भारी मात्रा में शक्ति वर्धक दवाई मिली है। प्रशासन को शक है कि इन दवाओं का इस्तेमाल धर्मांतरण गतिविधियों में किया जा रहा था। इस मामले की गहन जांच जारी है।
नीतू इस तरह करवाती थी धर्म परिवर्तन
एटीएस जांच में सामने आया है कि नीतू उर्फ नसरीन का रोल सिर्फ संपर्क बनाने तक सीमित नहीं था। वह गरीब हिंदू लड़कियों से दोस्ती करती थी। फिर उनको भरोसा दिलाकर पीर बाबा यानी छांगुर बाबा से मिलवाकर चमत्कार का दावा करतीं थी। कहती थी कि जबसे वह मुसलमान बनीं, तब से उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। फिर प्रलाेभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए राजी करतीं थी। फिर उनके पति और बच्चों को अपने जाल में फंसाती थी। इस प्रकार से लालच में आकर पूरा परिवार फंस जाता था। हालांकि पुलिस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को जेल भेज चुकी है।