Advertisment

Crime News: दूसरे दिन भी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर गरजा बुलडोजर, मिली शक्ति वर्धक दवाएं

बलरामपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी छांगुर बाबा की अवैध कोठी पर प्रशासन ने दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान 10 बुलडोजरों से कोठी को गिराया जा रहा है। तलाशी में के दौरान कोठी के अंदर से बड़ी संख्या में शक्ति वर्धक दवाएं मिली हैं।

author-image
Shishir Patel
Chhangur Baba bulldozer action balrampur

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर फिर गरजा बुलडोजर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के बलरामपुर के मधुपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला। बुधवार सुबह बारिश थमते ही करीब 11 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसडीएम राजेंद्र बहादुर के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पहले पांच बुलडोजर लगाए गए, बाद में पांच और बुलवाए गए। पोकलैंड मशीन उपलब्ध न होने के कारण बुलडोजर की संख्या बढ़ानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोठी से भारी मात्रा में शक्तिवर्धक दवाएं मिली है। 

Advertisment

कोठी के लिए खींची गई थी अलग से बिजली की लाइन 

प्रशासन ने बताया कि छांगुर की कोठी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। यह कोठी न केवल तकनीकी रूप से अवैध थी, बल्कि इसकी गतिविधियों पर भी लंबे समय से सवाल उठते रहे थे। यहां विशेष तौर पर एक खंभे के जरिए बिजली की लाइन खींची गई थी, जो कोठी के भीतर ही लगी थी। सुरक्षा के लिए दस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे अंदर-बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।बुलडोजर चलने से पर बिजली की लाइन को काट दिया गया और सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। 

कोठी खाली करने के दौरान मिली शक्ति वर्धक दवाएं 

Advertisment

ध्वस्तीकरण से पहले मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कोठी की तलाशी ली गई। कमरों से घरेलू सामान व कुछ अन्य वस्तुएं सुरक्षित निकाल ली गईं। उतरौला सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति से बचने का पूरा ध्यान रखा गया और केवल अवैध निर्माण को ही हटाया गया। इस दौरान पुलिस को कोठी के भीतर से भारी मात्रा में शक्ति वर्धक दवाई मिली है। प्रशासन को शक है कि इन दवाओं का इस्तेमाल धर्मांतरण गतिविधियों में किया जा रहा था। इस मामले की गहन जांच जारी है।

नीतू इस तरह करवाती थी धर्म परिवर्तन

एटीएस जांच में सामने आया है कि नीतू उर्फ नसरीन का रोल सिर्फ संपर्क बनाने तक सीमित नहीं था। वह गरीब हिंदू लड़कियों से दोस्ती करती थी। फिर उनको भरोसा दिलाकर पीर बाबा यानी छांगुर बाबा से मिलवाकर चमत्कार का दावा करतीं थी। कहती थी कि जबसे वह मुसलमान बनीं, तब से उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। फिर प्रलाेभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए राजी करतीं थी। फिर उनके पति और बच्चों को अपने जाल में फंसाती थी। इस प्रकार से लालच में आकर पूरा परिवार फंस जाता था। हालांकि पुलिस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को जेल भेज चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: लूलू मॉल में महिला कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप

यह भी पढ़े : Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल

Advertisment

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा 2025 : खुशखबरी! महिला कांवड़ियों के लिए अलग होगी व्यवस्था, सुरक्षा व सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा

यह भी पढ़े : Crime News: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, प्रतिदिन बनाते थे 25-30 तमंचे, दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment