/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/pulish-2025-07-14-17-22-02.jpg)
प्रतीक यादव से मांगी रंगदारी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने राजधानी के गौतमपल्ली थाने में एक कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में प्रतीक यादव ने जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी, धमकी और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रतीक यादव ने इनके खिलाफ लगाया आरोप
प्रतीक यादव का आरोप है कि चिनहट निवासी कृष्णानंद पांडेय नाम के व्यक्ति ने 2011-12 में उनसे संपर्क किया और धीरे-धीरे कारोबारी रिश्ते बनाने शुरू किए। वह खुद को रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़ा बताकर मुनाफे वाले निवेश प्रस्ताव देने लगा। कृष्णानंद की बातों पर भरोसा करते हुए प्रतीक ने वर्ष 2015 में एक प्रॉपर्टी कंपनी की स्थापना की, जिसमें कृष्णानंद और यूएस विस्ट को निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि खुद प्रतीक प्रमोटर बने।प्रतीक के अनुसार, कंपनी का उद्देश्य शहीद पथ व उसके आसपास की जमीनों में निवेश कर भविष्य में लाभ कमाना था। इस उद्देश्य से उन्होंने कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश भी किया। लेकिन समय गुजरने के बावजूद जब रिटर्न या पैसा वापस नहीं मिला, तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। आरोप है कि कृष्णानंद ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बात बिगड़ने पर धमकी देने लगा।
प्रतीक की पत्नी महिला आयोग की हैं उपाध्यक्ष
एफआईआर में प्रतीक यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पैसे की सख्ती से मांग की, तो कृष्णानंद ने उन्हें पॉक्सो एक्ट में फंसाने और फर्जी आॅडियो वायरल करने की धमकी दी। यही नहीं, 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की बात भी कही गई।प्रतीक यादव, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी रहीं साधना गुप्ता के बेटे हैं और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के पति हैं। अपर्णा 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पंकज कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News: शर्मनाक! एआई तकनीक से पत्नी का ही अश्लील वीडियो बनाया, केस दर्ज
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने कहा, जलनिकासी, राहत और बचाव कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं