Advertisment

यूपी के पीलीभीत में सड़क हादसे में पांच की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कार और टेंपो की टक्कर में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं।

author-image
Shishir Patel
Pilibhit Road Accident

यूपी के पीलीभीत में सड़क हादसे में पांच की मौत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शनिवार दोपहर को टेंपो और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं जबकि कुछ लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक सवेंदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंकचर राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

टेंपों में करीब 10 लोग सवार थे

जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जहानाबाद क्षेत्र के बिसेन गांव के पास हरिद्वार नेशनल हाईवे पर टैंपो और कार की टक्कर हो गई। टेंपों में करीब 10 लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार का चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही

मार्ग दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई हैं, उनकी पहचान नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी राजदा (45) पत्नी अल्ताफ, उनकी दो वर्षीय नातिन हमजा, जानिसार पुत्र जागीर शाह निवासी पश्चिम बंगाल, खमड़िया दलेलगंज निवासी टैंपो चालक विजय (30) और फरीदा के रूप में हुई हैं। वहीं, मुस्कान, फरजंद अली, सहरीना व फैजुल का उपचार चल रहा है।डीएम ने बताया कि सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। बाकी लोग घायल हैं। घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कुलपति व उनकी पत्नी की मौत

यह भी पढ़ें: Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया

यह भी पढ़ें: Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment