Advertisment

Power Cut : लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

सेक्टर 25 इंदिरानगर उपकेंद्र के सेक्टर 18 से 25 तक, ए ब्लॉक प्रकाश लोक बी ब्लॉक कल्याणपुर, आरकेपुरम, अबरार नगर, शिवानी विहार, अहिल्याबाई नगर समोदीपुर बस्तौली के क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बंद होगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत समेत बिजली से जुड़े विभिन्न कार्यों के कारण राजधानी में आज पांच लाख से ज्यादा की आबादी बिजली संकट झेलेगी। पुरनिया व गोयल चौराहा उपकेंद्र इलाके में सेक्टर सी, डी, एल, शिवालांपुरवा, सेक्टर ओ, आई, जे, जी, एल, एम, एच, चौधरीटोला की आपूर्ति सुबह 10 से शाम बजे तक अलग-अलग समय पर बंद रहेगी।

वन विभाग कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली रहेगी बंद

सेक्टर 25 इंदिरानगर उपकेंद्र के सेक्टर 18 से 25 तक, ए ब्लॉक प्रकाश लोक बी ब्लॉक कल्याणपुर, आरकेपुरम, अबरार नगर, शिवानी विहार, अहिल्याबाई नगर समोदीपुर बस्तौली के क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बंद होगी। गोमतीनगर के मंत्री आवास उपकेंद्र की वन विभाग कॉलोनी, आइस टावर, पीएनबी टावर, टेलीफोन एक्सचेंज, सर्वे ऑफ इंडिया की बिजली सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।

जगदीश चंद बोस मार्ग  की आपूर्ति रहेगी बाधित

हनुमान सेतु उपकेंद्र से सुबह 10 से शाम चार बजे तक डॉ. कनक लता तिवारी के घर के आसपास, क्विंटन रोड, जगदीश चंद बोस मार्ग, निशात हॉस्पिटल, इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एम-2 सेक्टर-आई, अलीशानगर, एचडी सेक्टर-आई, शिव विहार कॉलोनी, बी-1 सेक्टर-जी, विशाल हॉस्पिटल, सी-1 सेक्टर-जी की बिजली सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक अलग अलग समय में बंद रहेगी।

मीना मार्केट, कुर्मांचलनगर की बिजली दो घंटे कटेगी 

सर्वोदय नगर उपकेंद्र के सर्वोदयनगर, मानस विहार, मीना मार्केट, ए-ब्लॉक, जी-बी लॉन, लवकुश नगर, कुर्मांचलनगर की बिजली सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र के इरम डिग्री कॉलेज, शेखपुर हबीबपुर, पत्थर कट्टा, एक्सॉन स्कूल, अमन विहार, विश्वकर्मा, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक, सेक्टर 11 व 12, मोहनभोग, शिला गार्डन, कनक सिटी, राज गार्डन, केतन विहार, निगम क्लीनिक, रेलवे ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्रभावित रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु और नेता?

 Power Cut Lucknow | Power Cut 

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment