बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।गोमतीनगर के विनीतखंड छह में चोरी की बिजली से आधुनिक कूड़ा घर का संचालन करने के लिए नगर निगम पर करीब सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आज इसका बिल भी निगम को सौंप दिया जाएगा।
4.50 लाख रुपये बकाये पर कटी थी बिजली
बिजली चेकिंग दस्ते ने बीते मंगलवार को पूरे परिसर में 13 किलोवाट लोड पर बिजली चोरी पकड़ी थी। नगर निगम के सहायक अभियंता आरपी जोशी पर केस भी दर्ज हुआ है। कूड़ा घर का कनेक्शन 4.50 लाख रुपये के बकाये पर जनवरी में काटा गया था। इसी आधार पर कनेक्शन कटने की तारीख से बिजली चोरी के जुर्माने की गणना की जा रही है। अफसरों ने बताया कि नगर निगम को बिजली चोरी के सात लाख और बाकी बिल के 4.50 लाख रुपये जमा करने होंगे।
कई क्षेत्रों में आज बंद रहेगी बिजली
राजधानी के कई इलाकों में आज को सुधार कार्य के कारण बिजली बंद रहेगी। एचएएल उपकेंद्र के इंदिरानगर ए ब्लॉक व नीलगिरी के आसपास सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर एच, जे व आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे बिजली कटेगी।
वन विभाग कॉलोनी, आइस टावर की आपूति रहेगी बाधित
मंत्री आवास उपकेंद्र के वन विभाग कॉलोनी, मंडी परिषद कॉलोनी, आइस टावर, पीएनबी टावर, टेलीफोन एक्सचेंज, सर्वे ऑफ इंडिया की बिजली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली संकट रहेगा। इसके अलावा विभव खंड, विजयंत खंड, विक्रांत खंड, विकल्प खंड की सुबह 11 से 3 बजे तक, विश्वास खंड उपकेंद्र के विधायकपुरम, पत्रकारपुरम, विनय खंड 1 एवं 4, विजय खंड, उजरियांव की सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- बिजली इंजीनियरों ने सीएम से मांगा तोहफा, बोले- अभियंता दिवस पर निजीकरण का फैसला हो रद्द
Lucknow Nagar Nigam | electricity