/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/ayodhya-blast-1-2025-10-10-00-15-15.jpg)
अयोध्या में एक घर में भीषण धमाका।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के अयोध्या में नगर पंचायत भदरसा-भरतकुंड के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित पगलाभारी गांव गुरुवार रात अचानक जोरदार धमाके से दहल उठा। शाम करीब 7:30 बजे हुए विस्फोट के बाद एक मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबकर तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका पर देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा।
देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने मकान में रहते थे, जहां उनके घर के एक हिस्से में आटा चक्की भी चलती थी। गुरुवार शाम तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया।
पांच लोगों की मौत, कई घायल
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में मौके पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या पुलिस बल के साथ पहुंचे। राहत एवं बचाव दल ने पांच लोगों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।हादसे में रामकुमार गुप्त पुत्र गुरु प्रसाद (गृहस्वामी), ईशा (10 वर्ष), लव (7 वर्ष), यश (5 वर्ष), रामसजीवन (निवासी जीवपुर) की मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
विस्फोट के कारणों की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर या पटाखे के विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से फटा हुआ कुकर, सिलेंडर और जले हुए सामान बरामद हुए हैं। वहीं, मौके पर ईंधन गैस की तेज बदबू भी महसूस की गई।फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। देर रात तक जेसीबी की मदद से मलबा हटाने और यह सुनिश्चित करने का कार्य जारी रहा कि कोई अन्य व्यक्ति दबा न हो।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।