Advertisment

Crime News: उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, एएनटीएफ झांसी ने पकड़ा 4 करोड़ का माल

एएनटीएफ झांसी ने बांदा में बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से गांजा तस्करी कर लाने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। ट्रक में नारियल रस्सियों के नीचे छिपाया गया था गांजा। बरामद माल की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

author-image
Shishir Patel
ANTF Jhansi

गांजा तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता उत्तर प्रदेश एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की झांसी इकाई ने उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने तस्कर के कब्जे से 8 कुंतल 1 किलो अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये) और एक ट्रक बरामद किया है।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के निर्देशन में की गई।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चन्दन पुत्र मुन्नू लाल निवासी ग्राम महमूदपुर, कल्यानपुर, जनपद फतेहपुर है। उसे एएनटीएफ की टीम ने 8 अक्टूबर 2025 को अछरौंढ मोड़ मौदहा रोड पर, गोयरामुगली मोड़ के पास थाना मटौंध, जनपद बांदा क्षेत्र से दबोचा।पूछताछ के दौरान अभियुक्त चंदन ने बताया कि उसे एक व्यक्ति द्वारा उड़ीसा से नारियल की रस्सियों के साथ अवैध गांजा लाने के लिए भेजा गया था। तस्करी के दौरान उसने गांजे को ट्रक में छिपा दिया था और उसके ऊपर नारियल की रस्सी लाद दी थी ताकि किसी को शक न हो। वह यह माल बांदा से होते हुए महोबा की ओर ले जा रहा था, तभी एएनटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया।

बरामदगी का विवरण

अभियुक्तों के कब्जे से 8 कुंतल 1 किलो अवैध गांजा (अनुमानित मूल्य 4 करोड़) है, एक ट्रक, दो डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड, 5,000 रुपये नगद बरामद किया है। इस संबंध में थाना मटौंध, जनपद बांदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दो तस्कर गिरफ्तार, 2 करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद

 

NDPS Act
हरियाणा और दिल्ली के दो तस्कर गिरफ्तार

 

Crime News:  उत्तर प्रदेश एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपितों के कब्जे से 1 किलो 45 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 9 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने स्कूटी, मोबाइल फोन और विदेशी करेंसी भी जब्त की है।

मथुरा से गिरफ्तार करने में मिली सफलता 

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार तस्करों का नाम वकार पुत्र नईम अहमद, निवासी देवीलाल नगर, थाना सेक्टर-09, गुरुग्राम (हरियाणा), फैजान पुत्र मोहम्मद ताजिम, निवासी सीलमपुर, थाना न्यू सीलमपुर, नई दिल्ली है। दोनों को मोरकी (इका बाजना) के ग्राउंड के पास, थाना नौहझील, जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों पार्टनर हैं और उनकी पहचान एक ऐसे व्यक्ति से हुई थी जो गुरुग्राम के क्लब व बार में एजेंट के रूप में काम करता था। वह व्यक्ति क्लब आने वाले ग्राहकों को नशे का सामान उपलब्ध कराता था। उसी के माध्यम से दोनों ने हेरोइन की सप्लाई का काम शुरू किया।अभियुक्तों के अनुसार, वे उसी व्यक्ति के कहने पर आज एक व्यक्ति से माल लेकर दूसरे व्यक्ति को डिलीवर करने जा रहे थे, तभी एएनटीएफ टीम ने उन्हें दबोच लिया।

बरामदगी का विवरण

तस्करों के कब्जे से  1 किलो 45 ग्राम हेरोइन (अनुमानित मूल्य 2.09 करोड़), 1 स्कूटी, 2 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड व 1 मेट्रो कार्ड, 2005 नगद, नेपाल के 3 नोट तथा ओमान, दुबई, अमेरिका, लाओस रिपब्लिक व बांग्लादेश के 1-1 नोट बरामद किया है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी

यह भी पढ़ें: Crime News: बागपत में एएनटीएफ ने ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त, 36 लाख डोडा बरामद

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment