/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/bareilly-firin-2025-09-22-09-56-09.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए जा सकते हैं। विदेश दौरे से मुंबई लौटीं दिशा को लेकर मुंबई पुलिस पहले ही अलर्ट पर है। वहीं बरेली पुलिस ने भी घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है।
गिरफ्तार नाबालिग आरोपियों को बरेली लाकर पुलिस करेगी पूछताछ
दरअसल, हाल ही में बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर के बाहर लगातार दो दिन फायरिंग हुई थी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश मार गिराए गए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को दबोचा है, जिन्हें अब बरेली लाकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा शाही थाना पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिशा व उनके परिवार की सुरक्षा को मुंबई पुलिस आयुक्त को भेजा गया पत्र
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पूरे मामले से जुड़े तथ्यों को मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इसमें दिशा पाटनी के पिता और पूर्व सीओ जगदीश चंद्र पाटनी को गनर और परिवार को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाने का भी उल्लेख है।सूत्रों के मुताबिक, यदि अभिनेत्री दिशा पाटनी अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करती हैं तो मुंबई पुलिस बरेली एसएसपी के पत्र को आधार मानकर उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR