/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/up-police-2025-10-12-23-16-36.jpg)
दुबग्गा में बम निरोधी दस्ते संग चला बड़ा अभियान, डीसीपी वेस्ट ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अवैध पटाखों के भंडारण को लेकर डीजीपी की सख्ती के बाद रविवार को लखनऊ से समेत प्रदेश के कई जिलों में पटाखों को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया । औरैया जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पर दस लाख का अवैध पटाखा छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है।
दीपावली से पहले पटाखों को लेकर पुलिस अलर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि दीपावली पर्व से पहले प्रदेश सरकार ने पटाखों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हाल ही में कई जिलों में हुए पटाखा हादसों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस या असुरक्षित रूप से संचालित किसी भी पटाखा बाजार को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के तहत डीजीपी ने भी शनिवार को पूरे प्रदेश के लिए सख्त निर्देश जारी किए, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया।
लखनऊ में डीसीपी वेस्ट के नेतृत्व में चला संघन चेकिंग अभियान
निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। टीम में डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी मोहनलालगंज, स्थानीय थानाध्यक्ष और बम निरोधी दस्ते (Bomb Squad) के सदस्य शामिल रहे। अधिकारियों ने पटाखा मंडी की दुकानों और गोदामों की एक-एक करके गहन जांच की।निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखे फायर इक्विपमेंट, आपात निकास व्यवस्था, और सुरक्षा मानकों की बारीकी से पड़ताल की गई। पुलिस ने दुकानदारों से उनके लाइसेंस और स्टॉक विवरण की जांच की।
लखनऊ में DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव का औचक निरीक्षण।बम स्क्वॉयड के साथ पहुंचे पटाखा मंडी।दुकानों पर सुरक्षा उपकरणों की हुई सख्त जांच।लाइसेंस पर निर्धारित माल की भी की गई चेकिंग। pic.twitter.com/zD86ACXiA4
— shishir patel (@shishir16958231) October 12, 2025
पटाखों के सुरक्षित उपयोग के प्रति लोगों को पुलिस ने किया जागरूक
जिन दुकानों पर सुरक्षा उपकरण नदारद मिले या नियमों का पालन नहीं पाया गया, उन्हें मौके पर ही चेतावनी दी गई। साथ ही, किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध भंडारण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इस दौरान बम निरोधी दस्ते ने सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल भी किया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को भी पटाखों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “त्योहार के मौसम में सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी दुकानदार सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करे, अन्यथा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
औरैया में अवैध पटाखा के साथ दो गिरफ्तार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/firecracker-2025-10-12-23-20-46.jpg)
यूपी के औरैया जिले में थाना फफूंद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो लोगों को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद आतिशबाजी की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बूढ़ानपुर निवासी बांके बिहारी और बाबा का पुरवा का रहने वाला अमन खां शामिल है। एक अन्य आरोपित नफीश खां अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
करीब 6 क्विंटल 76 किलोग्राम अवैध बारूद, पोटाश बरामद
पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 6 क्विंटल 76 किलोग्राम अवैध बारूद, पोटाश और देसी पटाखे बरामद किए हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह और थाना फफूंद प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल अपनी टीम के साथ शामिल रहे।