/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/cm-yogi-2025-07-06-23-55-43.jpg)
सीएम योगी ने कहा—नौ जुलाई को पौधारोपण का बनेगा रिकार्ड Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में वन एवं खनन माफिया हावी थे। इसके कारण प्रदेश का वन आच्छादन नीचे गिरता चला गया था। पिछले आठ वर्ष में ईमानदारी से किए गए प्रयासों का परिणाम है कि प्रदेश के वन आच्छादन में व्यापक स्तर की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु व्यापक जन आन्दोलन के माध्यम से वृक्षारोपण कर हरित आवरण में वृद्धि करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
नौ जुलाई को रोपे जायेंगे 37 करोड़ पौधों
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान (Tree Plantation Drive) के सफल क्रियान्वयन हेतु मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण बचाने एवं भविष्य बचाने के अभियान के साथ उत्तर प्रदेश जुड़ चुका है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नियोजित प्रयासों के माध्यम से इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को 37 करोड़ पौधों का रोपण कर उत्तर प्रदेश, देश में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में अभियान का करें नेतृत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व करें। अभियान के तहत प्रदेश सरकार की तरफ से 60 लाख से अधिक प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों एवं 15 लाख से अधिक जीरो पॉवर्टी अभियान से जुड़े परिवारों को दो-दो सहजन का पौधा दिए जा रहे हैं। प्रोटीन एवं विटामिन का भंडार सहजन कुपोषण से बचाने में सहायक साबित होगा।
जनप्रतिनिधियों ने कहा- अभियान को मिलेगी सफलता
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जनप्रतिनिधियों से बातचीत भी की और उनसे उनके क्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की तैयारियों का हाल जाना। उन्होंने अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम, गोरखपुर के संसद रवि किशन शुक्ल, हाथरस जनपद के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुड्डू चौधरी, प्रतापगढ़ सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या, लखनऊ की मलिहाबाद सीट से विधायक जयदेवी एवं आजमगढ़ से विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक से बातचीत की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में यह अभियान अवश्य सफल होगा। अभियान को लेकर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज का हर वर्ग इस अभियान से जुड़ चुका है।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान