/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/atul-mani-tripathi-2025-08-27-09-04-32.jpg)
मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान के कमरे से चार दिन पुराना शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अतुल मणि त्रिपाठी (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे अभय कुमार के भांजे का निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
चार दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव
पुलिस के मुताबिक अतुल विरामखंड-5 स्थित मकान के पहले तल पर रहते थे, जबकि उनकी मां सुधा भूतल पर रहती हैं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण मां को बेटे की मौत का पता ही नहीं चला। मंगलवार को दिल्ली में रहने वाली बहन गीतिका ने मां से फोन पर बातचीत के दौरान भाई के बारे में पूछा। संदेह होने पर जब गीतिका ने अपने मामा अभय कुमार को सूचना दी और उन्होंने पुलिस को खबर दी, तब सारा मामला सामने आया।
पुलिस ने मौके से किचन में खून से सना चाकू भी बरामद किया
गोमतीनगर पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी। भीतर बेड पर अतुल का शव पड़ा था, जो सड़ चुका था। मौके से किचन में खून से सना चाकू भी बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अतुल ने हाथ की नस काटकर जान दी। शव पुराना होने से कलाई पर खून के धब्बे जम गए थे और उस पर कीड़े पड़ चुके थे।
पत्नी से विवाद के चलते दोनों अलग रह रहे थे
जानकारी के अनुसार अतुल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन इस समय वह बेरोजगार थे। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में वैवाहिक मनमुटाव की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौत के पीछे की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस को घर से अतुल का एक पालतु कुत्ता भी मिला, जिसकी देखभाल फिलहाल रिश्तेदार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार