/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/up-ips-transfer-2025-08-27-13-05-16.jpg)
आईपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जारी आदेश के अनुसार, 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीना, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष जांच) लखनऊ के पद पर तैनात थे, को स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक (पीटीसी) सीतापुर भेजा गया है।वहीं, 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरि, जो डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) के पद पर कार्यरत थे, अब झांसी परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक का पदभार संभालेंगे।
कल्पना सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ का मिला जिम्मा
इसी तरह 2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी, जो वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक (झांसी परिक्षेत्र) थे, को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद में बढ़ते अपराध और शहरी चुनौतियों को देखते हुए उनकी तैनाती को विशेष महत्व दिया जा रहा है।वहीं, 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना, जो अभी तक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त थीं, को स्थानांतरित कर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ सेक्टर, मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार