/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/civil-hospital-2025-10-24-16-11-12.jpeg)
तीन सरकारी अस्पतालों में पहुंचे 19 हजार मरीज Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। त्योहारों की छुट्टियों के बाद लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में आज से फुल डे ओपीडी शुरू हुई। त्योहारों के कारण बीते कुछ दिन से हॉफ डे ओपीडी चल रही थी। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, बीआरडी महानगर, आरएलबी, डफरिन, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक काउंटरों पर पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की कतारें लगी रहीं। जांच और दवाई काउंटर पर यही स्थिति रही।
जांच के लिए लगी कतारें
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन दोपहर दो बजे तक होता है, लेकिन मरीजों की भीड़ के चलते डॉक्टरों ने निर्धारित समय से ज्यादा मरीजों को देखा। एक्सरे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के लिए समान्य दिनों के मुकाबले मरीजों की अधिक भीड़ रही। सिविल अस्तपाल में 11 बजे तक पहले तारीख लेने वाले मरीजों की जांच हुई। इसके बाद आज ओपीडी पहुंचे मरीजोंं में कुछ की ही जांच हो सकी। बाकी मीरजों को अगली तारीख दे दी गई।
बलरामपुर अस्पताल आए आठ हजार मरीज
बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार हाफ डे चली ओपीडी में करीब 3500 मरीज आए थे। वहीं आज करीब आठ मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें पुराने मरीज भी शामिल हैं। लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों में हाफ डे ओपीडी संचालित होने पर करीब तीन हजार के अधिक मरीज पहुंचे थे। आज मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा रही।
सिविल में 6 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचे
सिविल अस्पताल के सीएमएस देवेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि समान्य दिनों में चार से पांच हजार रोगी आते हैं। बीते दो दिन दोपहर 12 बजे तक ओपीडी का संचालन हुआ। इस दौरान लगभग ढाई हजार मरीज आए थे। आज से फुल डे ओपीडी शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक करीब साढ़े 6 हजार मरीज अस्तपाल पहुंचे। इसी तरह अन्य सरकारी अस्पताल में औसतन ढाई से से तीन हजार रोगी पहुंचे थे।
छुट्टियों के बाद फुल डे ओपीडी शुरू : तीन सरकारी अस्पतालों में पहुंचे 19 हजार मरीज https://t.co/ur0sagwN3Mpic.twitter.com/4IAo2wVVbN
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 24, 2025
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)