Advertisment

Crime News: फर्जी फेसबुक पेज बनाकर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर आरोपी गिरफ्तार

गोसाईगंज पुलिस और साइबर सेल लखनऊ ने महाराष्ट्र-कर्नाटक से चार अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी फेसबुक पेज बनाकर सस्ते केले के पौधे बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। एक पीड़ित से 29.25 लाख की ठगी हुई थी।

author-image
Shishir Patel
Facebook plant scam

अन्तर्राज्यीय ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ पुलिस और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महाराष्ट्र और कर्नाटक से चार अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फेसबुक पर फर्जी नर्सरी कंपनियों के पेज बनाकर सस्ते में केले के उन्नत पौधे बेचने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगते थे।

अवधेश कुमार से करीब 29.25 लाख की ठगी की गई थी

गोसाईगंज थाना क्षेत्र निवासी अवधेश कुमार से करीब 29.25 लाख की ठगी की गई थी। आरोपी गिरोह ने “Fac Bioplants” नामक फर्जी फेसबुक पेज बनाकर खुद को पौधों की बिक्री करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कूटरचित प्रमाणपत्र साझा किए। इसके बाद उन्नत केले के पौधे सस्ते में देने के नाम पर उनसे बड़ी रकम वसूल ली गई।पीड़ित की शिकायत पर थाना गोसाईगंज में एफआईआर दर्ज की गई और साइबर सेल से तकनीकी मदद लेकर छानबीन शुरू हुई। जांच के दौरान महाराष्ट्र के सांगली और कर्नाटक के विजयपुरा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बाबूराव संभाजी माली (मिरज ग्रामीण, सांगली, महाराष्ट्र), कल्लाप्या पट्टादमथ (विजयपुरा, कर्नाटक), मोहम्मद रफीक तम्बोली (विजयपुरा, कर्नाटक), बलप्पा भीमप्पा बांदीवादर (विजयपुरा, कर्नाटक) है। इनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, 4 लाख की राशि फ्रीज, कई फर्जी फेसबुक पेज बरामद किया गया है। 

आरोपियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी अलग-अलग नामों से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर पूरे देशभर में लोगों को ठगते थे। झूठे दस्तावेज और ऑफर दिखाकर खातों में रकम ट्रांसफर कराते और उसके बाद गायब हो जाते थे। इनके खिलाफ कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment