/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/house-theft-gang-2025-07-20-21-28-46.jpg)
तीन शातिर चाेर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सैरपुर थानाक्षेत्र में बंद मकानों से चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ इनके कब्जे से चोरी के जेवर व रुपये भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के दौरान एक अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस भी मिला है। पूछताछ में बताया कि ये दिन में कालोनियों में घूमकर ताला बंद मकानों की पहले रेकी करते है फिर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
आठ जुलाई को चोरों ने दिलीप निगम के घर की थी चोरी
थाना सैरपुर में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 8 जुलाई को दिलीप निगम नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि कमलाबाद बढ़ौली स्थित किराए के मकान में ताला तोड़कर चोरों ने जेवर और 6000 रुपये नगद चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को फर्रुखाबाद मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पुत्र पाले निवासी बसंतीपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर उम्र करीब 48 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी में एक जोड़ी पायल व पाजेब सफेद धातु व 700 रुपया नकद बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप पुत्र स्व. देवी दयाल निवासी मझगवां थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर उम्र करीब 34 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी में 800 रुपये बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बहादुर पुत्र स्व. रामखेलावन निवाी ग्राम कमोलिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर 38 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी में एक देशी तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व 5,50 रुपए नकद बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी चोरी के मामले में जा चुके हैं जेल
तीनों व्यक्तियों से बरामद माल के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं हमारे द्वारा कई बन्द घरों की रेकी की गयी थी जिसमे मौका पाकर हम तीनों ने मिलकर कमलाबाद बढ़ौली में एक बन्द मकान में 10-12 दिन पहले चोरी की गयी थी। जिसमें सोने व चांदी का सामान व कुछ रुपये नकद मिला था जिसमे सोने व कुछ चांदी के सामान को हम लोगों द्वारा राह चलते राहगीरों को बेच दिया गया था। शेष सामान व बेचे गये कुछ समान से प्राप्त रुपये व चोरी में मिले रुपयों को हम तीनों लोगों द्वारा आपस में बांट लिया था। साहब जो भी सामान व रुपये हम लोगों के पास से मिला है वह हम लोगों द्वारा कमलाबाद बढ़ौली में एक बन्द मकान में की गयी चोरी का है शेष रुपयों व सामान को हमारे द्वारा अपने ऐशो आराम मे खर्च कर दिया गया है चोरी करके ही हमलोग अपने निजि खर्चा का वहन करते है। अभियुक्त को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धाराओं में बढ़ोतरी की गयी। तीनों अभियुक्तों उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: शराब के नशे में युवक ने स्कॉर्पियो से ढाबे में घुसकर मचाया हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएस ने छांगुर के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार