/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/drunk-driving-incident-lucknow-2025-07-20-16-07-41.jpg)
बेकाबू स्कॉर्पियो अचानक ढाबे में घुस गई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में शनिवार देर रात अहिमामऊ इलाके में स्थित सीवाज ढाबे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो अचानक ढाबे में घुस गई। घटना रात करीब 12 बजे की है। गाड़ी पहले एक युवक और टेबल से टकराई, फिर किचन तक जा घुसी। अचानक हुए हादसे से ढाबे में मौजूद कस्टमर दहशत में आ गए और जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे।
स्कॉर्पियो चालक को थप्पड़ों से पीटने के बाद भगाया
गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में था। वह हादसे से एक घंटे पहले इसी ढाबे पर शराब पी रहा था।टक्कर के बाद ढाबे के बाहर खड़े युवकों ने तुरंत स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकाला और थप्पड़ मारते हुए मौके से भगा दिया। आरोपी युवक की पहचान अहिमामऊ निवासी सोनू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले
यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार