/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/ats-arrest-2025-07-20-13-36-17.jpg)
राजेश कुमार उपाध्याय गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक संवेदनशील एवं संगठित धर्मांतरण प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कड़ी में एटीएस ने छांगुर के सहयोगी न्यायालय के बाबू राजेश कुमार उपाध्याय को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एटीएस अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के सहयोगियों की पड़ताल तेज कर दी है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है।
मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय श्रीनिवास के रूप में हुई है। मूल रूप से वाराणसी जनपद के थाना आदमपुर स्थित मोहल्ला राजघाट निवासी राजेश वर्तमान में चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला, देवा रोड पर रह रहा था। एटीएस द्वारा लगातार की जा रही निगरानी व सुरागों के आधार पर उसे चिन्हित कर दबोच लिया गया।
लोगों को प्रलोभन देकर कराता था धर्म परिवर्तन
राजेश उपाध्याय पर आरोप है कि वह एक संगठित गिरोह के तहत लोगों को प्रलोभन, झांसा एवं कुटिल प्रचार-प्रसार के माध्यम से उनका धर्म परिवर्तन करवाने में संलिप्त था। उसके विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले
यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार