/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/lucknow-airport-2025-08-30-08-13-20.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अमौसी एयरपोर्ट एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय तस्करों के निशाने पर रहा। बुधवार को इमीग्रेशन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आए दो संदिग्ध यात्रियों के पास से 13.16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-105) बुधवार शाम लगभग 5:29 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों को दो यात्रियों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उनके सामान से भारी मात्रा में कीमती गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान मौका पाकर मणिकांत फरार हो गया
पकड़े गए यात्रियों ने अपनी पहचान बिजनौर निवासी मोहम्मद इमरान और मणिकांत बताई। पूछताछ के दौरान मौका पाकर मणिकांत फरार हो गया, जबकि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान ने शुरुआती पूछताछ में कबूल किया कि उसे बैंकॉक में किसी शख्स ने यह बैग दिया था और लखनऊ पहुंचने के बाद इसे समीर नामक व्यक्ति को सौंपना था।फिलहाल बरामद गांजे को जब्त कर लिया गया है और अधिकारियों ने इमरान से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
इससे पहले भी पकड़ी जा चुकी है हाइड्रोपोनिक वीड की खेप
एजेंसियां फरार आरोपी और इस पूरे नेटवर्क के तार तलाशने में जुटी हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड की कई खेप पकड़ी जा चुकी हैं। लगातार बरामदगी यह साबित करती है कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह तस्करी के लिए इस मार्ग को सुरक्षित समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us