/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/OEzU3erffjpvetCDWAY4.jpg)
प्रथम गतका गोल्ड कप स्टेट चैम्पियनशिप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चौक स्थित जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में 24 और 25 मई को हुई प्रथम गतका गोल्ड कप स्टेट प्रतियोगिता में बुलंदशहर ओवरऑल चैंपियन रहा। वाराणसी दूसरे और मैनपुरी तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि छोटी उम्र से ही खेलों के प्रति जागरूकता न केवल शारीरिक दक्षता को बढ़ाती है, बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के विकास में भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि गतका खेल का उत्तर प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी है। इस दिशा में गतका एसोसिएशन सराहनीय कार्य कर रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/9Nj1laO018g0TMPpESTa.jpg)
प्रतियोगिता में 275 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में 30 जिलों से लगभग 275 खिलाड़ी और 50 से अधिक रेफरी ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जिलों के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। भविष्य में गतका खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक बढ़ेंगे। साथ ही गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल कॉर्डिनेटर दिलीप सिंह, हरकेश सिंह, करुणेश मणि पाठक, पुनीत मनीषी, प्रेम सिंह, गौरव राजपूत, रोहित पाल, इमरान खान, वीर सिंह, राम सिंह, जसलीन कौर, अवनीश गौतम, संजीवन ने सहयोग किया। गतका एसोसिएशन महासचिव स्निग्धा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- हैंडबॉल प्रतियोगिता में यूपी का उम्दा प्रदर्शन, महिला टीम ने पहली बार जीता रजत पदक
यह भी पढ़ें- लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की खिताबी जीत, डांगी बने मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us