/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/honey-singh-2025-11-23-11-14-35.jpg)
लखनऊ की रात यो यो के नाम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रैपर किंग हनी सिंह (Honey Singh) ने लखनऊ में शनिवार की रात यादगार बना दी। यो यो ने आशियाना के स्मृति उपवन में अपने गीतों और रिमिक्स के ज​रिए 35 हजार से अधिक लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हनी सिंह युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील कर उनके आइडल बन गए। मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत में ही उन्होंने कहा नशे से दूर रहो दोस्तो, मैंने अपनी जिंदगी के कई साल नशे की वजह से बर्बाद कर दिए। कहा, अगर नशा करना ही है तो तरक्की और महादेश की भक्ति का करो।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/honey-01-2025-11-23-11-20-53.jpg)
विधायक ने हनी सिंह को बताया यूथ आइकन
मंच पर हनी सिंह के आने से पहले सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने माइक संभाला। उन्होंने कहा कि हनी सिंह ने नशे की लत से खुद को रिहा कर यह साबित कर दिया कि दुनिया उसी की है जो गिरकर संभलना और फिर से उठना जानता है। उन्होंने कहा कि वे आज यूथ आइकन हैं और उनके यहां आने से लखनऊ ग्लोबन सिटी बन गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/03-2025-11-23-11-25-52.jpg)
संगीत हमारी आस्था, भक्ति और एनर्जी
राजेश्वर सिंह ने कहा, मुझे 35 हजार मुस्कुराते चेहरे दिख रहे हैं। उनकी बीटिंग हार्ट्स की आवाज सुनाई दे रही। मैं 35 हजार सपनों को सच होते देख रहा हूं। लोग कहते हैं की नेता सिर्फ भजन सुनते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, संगीत हमारी आस्था, संस्कृति है, हमारी एनर्जी भी है, हर म्यूजिक जोड़ती है, बीट रैप, बीट ट्रांस हो या भक्ति म्यूजिक हो। राजनीति की बीट्स, डेवलपमेंट का स्टाइल, ये नया सरोजनीनगर इतिहास लिख रहा है। 35 हजार लोग एक साथ जुड़कर नया इतिहास बना रहे हैं। लखनऊ को ‘India’s Lifestyle Capital’ बनाना हमारा लक्ष्य है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/05-2025-11-23-11-27-02.jpeg)
राजेश्वर सिंह ट्रू लीडर
हनी सिंह ने कहा, पॉलिटिशियन डॉ. राजेश्वर के लिए आसान सा शब्द है, मेरे लिए वे ट्रू लीडर हैं। उन्होंने बताया की मेरी डॉ. सिंह से पुरानी मित्रता है, मैं पूरी रात काम करता हूं, जब सोने निकलता हूं तब वे मोर्निंग वाक पर निकलते रहे हैं, यही उनसे मिलने का सबसे सही समय है। हनी सिंह ने युवाओं से सूखे नशे से दूर रहने का वादा लिया। उन्होंने बताया कि नशे ने मेरे जीवन के कई साल बर्बाद किये। अगर कोई भगवान भोलेनाथ का प्रसाद कहकर भी नशे के लिए प्रेरित करे तो दूर रहो। ड्रग के खिलाफ मेरी जो लड़ाई है, जिसमें डॉ. राजेश्वर सिंह भी मेरे साथ हैं, उसमें मेरा साथ दीजिये।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/06-2025-11-23-11-27-44.jpg)
कोट उतारकर दंड बैठकए स्टेज पर छा गए यो यो
इसके बाद रंग-बिरंगी रोशनी और दमदार म्यूजिक के बीच जैसे ही अपना मशहूर गाना दिल चोरी साडा हो गया... सुनाया तो पूरा मैदान शोर, सीटियों और तालियों से गूंज उठा। इसके बाद हाय मेरा दिल... शुरू करते ही अपना कोट उतार दिया और मंच पर ही दंड बैठक करने के बाद खुद भी थिरकने लगे। यह देखकर प्रशंसक झूम उठे। इसके बाद ब्राउन..., आज ब्लू है पानी पानी..., चार बोतल वोदका काम मेरा रोज का..., पार्टी अभी बाकी है... और मेरे नॉटी सइयां इतनी पीते क्यों हो... जैसे रिमिक्स गीतों से समां बांध दिया और उनके साथ साथ प्रशंसक भी गुनगुनाते और नाचते रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/02-2025-11-23-11-24-49.jpg)
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना... पर थिरके विधायक
दूसरी बार लखनऊ आए हनी सिंह ने कहा कि मैं 2014 में बीमार था और एक गाना तैयार कर रहा था तो मेरी मां ने उस गीत का एक अंतरा लिखा। इस दौरान मंच पर विधायक राजेश्वर सिंह और उनके भाई रामेश्वर सिंह ने जब उन्हें शॉल ओढ़ाकर भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंटकर सम्मान किया। इसके बाद हनी सिंह ने धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना... गीत गाया जिस पर राजेश्वर सिंह भी थिरकने लगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/07-2025-11-23-11-28-47.jpg)
गाड़ियों का काफिला और बाहर भी खड़े रहे हजारों प्रशंसक
लाइव कॉन्सर्ट के लिए कोई टिकट नहीं था। 35 हजार पास जारी किए गए थे। हजारों प्रशंसक एंट्री न मिलने के बावजूद बाहर डटे रहे और बहुत से लोग तो आसपास इमारतों की छतों से कार्यक्रम देखने और सुनने का प्रयास करते रहे। कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)