Advertisment

Honey Singh पहुंचे लखनऊ, स्मृति उपवन में होगा Yo Yo का धमाकेदार शो, युवाओं में जबरदस्त उत्साह

मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह आज नवाबों के शहर लखनऊ में धमाल मचाने वाले हैं। सरोजनीनगर क्षेत्र के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में होने वाले उनके मेगा इवेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

author-image
Deepak Yadav
honey singh and rajeshwar singh

हनी सिंह लखनऊ में राजेश्वर सिंह से मुलाकात करते Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (honey singh) आज नवाबों के शहर लखनऊ में धमाल मचाने वाले हैं। सरोजनीनगर क्षेत्र के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शाम 6 बजे से होने वाले उनके मेगा इवेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ठंड में उत्साह की गर्मी घुल चुकी है। भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह की विशेष पहल 'युवा उत्सव सरोजनीनगर' में हनी अपनी सुपरहिट बीट्स पर जोरदार लाइव प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रवेश केवल अधिकृत पास से मिलेगा।  

हनी सिंह के प्रति युवाओं में जबरदस्त क्रेज

राजेश्वर सिंह ने कहा कि हनी सिंह भारतीय पॉप और हिप-हॉप संगीत के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में शुमार हैं। युवा पीढ़ी में हनी सिंह का जबरदस्त क्रेज है। जहां हनी सिंह हों, वहां ऊर्जा आसमान छूने लगती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद सिर्फ संगीत का आनंद ही नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मक सहभागिता को नए आयाम देना है। उन्होंने बताय कि कार्यक्रम में 100 से अधिक स्कूल–कॉलेज, RWAs और मार्केट एवं कम्युनिटी एसोसिएशन शामिल हो रहे हैं। यह सरोजनीनगर के सबसे समावेशी और बड़े सामुदायिक कार्यक्रमों में से एक होने जा रहा है। विधायक ने कहा कि युवा एकजुट शक्ति है। जिनकी ऊर्जा, योग्यता और सकारात्मक सोच समाज की दीवारों को पार करते हुए भारत के वर्तमान और भविष्य को आकार देती है।

पास नहीं मिले, बढ़ी बेचैनी

हनी सिंह के कार्यक्रम के पास के लिए सरोजनीनगर क्षेत्र में भाजपा विधायक के कार्यालय के बाहर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी। लोक उम्मीद लेकर पहुंचे, लेकिन समय बीतने के साथ उनका धैर्य टूटने लगा। पास लेने आए आशीष ने बताया कि वे तड़के सुबह ही कार्यालय पहुंच गए थे, इस उम्मीद में कि जल्दी पहुंचने पर पास आसानी से मिल जाएगा। पर काफी देर इंतजार के बाद भी कार्यालय नहीं खुला। इससे लोगों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। भीड़ में खड़े कई युवाओं ने कहा कि वे हनी सिंह को लाइव देखने का मौका गंवाना नहीं चाहते, इसलिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। 

सुरक्षा और प्रबंधन की व्यवस्थाएं

  • प्रशासन के सहयोग से बनाया गया हाई-टेक कंट्रोल रूम।
  • पूरे स्थल पर निगरानी के लिए 150 AI-सक्षम हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे।
  • सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD एवं हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर।
  • दिल्ली से आए 200 प्रशिक्षित निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती।
  • पर्याप्त पुलिस एवं जिला सुरक्षा बल।
  • समर्पित एंट्री–एग्ज़िट मार्ग।
  • सख्त एक्सेस कंट्रोल, केवल पास धारकों को प्रवेश।
  • विस्तृत क्राउड मैनेजमेंट टीम।
  • जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष ट्रैफिक व्यवस्था।
Advertisment

यह भी पढ़ें: बंद मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार में घूमकर देते थे वारदात को अंजाम, 30 लाख की ज्वेलरी व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

Advertisment

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी

honey singh
Advertisment
Advertisment