/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/gazipur-police-2025-09-21-22-53-44.jpg)
अभियुक्त उमर युसूफ गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने इन्दिरानगर क्षेत्र में बंद मकान से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त उमर युसूफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कोडा ऑक्टेविया कार भी बरामद की है।
मनोज 13 जून को घर लौटे तो ताला टूटा मिला
पीड़ित मनोज कुमार वर्मा ने बताया था कि 11 जून 2025 को वे घर बंद कर कानपुर गए थे। 13 जून को लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से एक सफेद कार संदिग्ध पाई गई, जिसकी जांच करने पर वह उमर युसूफ निवासी लालकुंआ, हुसैनगंज के नाम पंजीकृत निकली।
पुलिस ने उमर युसूफ को घटना में प्रयुक्त कार से दबोचा
आज फायर स्टेशन इन्दिरानगर के पास से पुलिस ने उमर युसूफ को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह खुद कार चला रहा था और उसके साथ सतीश कश्यप, आशीष कश्यप और नदीम चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। बदले में उसे 25 हजार रुपये मिले थे, जिन्हें उसने निजी कार्यों में खर्च कर दिया।उक्त तीनों अभियुक्त वर्तमान में थाना विभूतिखण्ड के मुकदमों में जेल में निरुद्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR