Advertisment

नाश्ते में बिस्कुट नहीं मिलने पर ADJ बिफरे, अर्दली को थमाया नोटिस

न्यायाधीश के अनुसार, अर्दली राकेश कुमार से चाय और बिस्कुट लाने को कहा। लेकिन वह केवल चाय लेकर पहुंचा। जब दोबारा बिस्कुट लाने को कहा तो खराब दालमोट लेकर आया।

author-image
Deepak Yadav
अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गोंडा

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गोंडा Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के गोंडा जनपद में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) ने अपने अर्दली को नाश्ते की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह मामला 30 मई का है, जब लंच के दौरान एडीजे के विश्राम कक्ष में सिविल जज सुश्री शर्मिष्ठा साहू उनसे मिलने आई थीं। इस दौरान जब उन्हें नाश्ता दिया गया तो दालमोट की गुणवत्ता खराब पाई गई। फिलहाल न्यायालय का यह मामला चर्चा में है।

एडीजे ने अर्दली से मांगा स्पष्टीकरण

न्यायाधीश के अनुसार, अर्दली राकेश कुमार से चाय और बिस्कुट लाने को कहा। लेकिन वह केवल चाय लेकर पहुंचा। जब दोबारा बिस्कुट लाने को कहा तो खराब दालमोट लेकर आया। जिससे दुर्गंध आ रही थी। एजीजे का कहना है कि आलमारी में दो डिब्बों में सही बिस्कुट रखे थे। बावजूद इसके अर्दली ने जानबूझकर खराब दालमोट दी। इससे नाराज न्यायाधीश ने अर्दली को नोटिस जारी कर 31 मई को सुबह 10:30 बजे तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस में यह स्पष्ट रूप से कहा कि जानबूझकर की गई गंभीर लापरवाही के पीछे का कारण स्पष्ट करे।

यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम

यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

Advertisment
Advertisment