Advertisment

Good News: प्रीमियम मार्केट तक आम उत्पादकों की सीधी पहुंच का प्रयास

कृषि और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के सहयोग से किसानों को मिलेगा बड़ा बाजार। मंडलायुक्त जैकब की अध्यक्षता में होटल-उद्यान संगोष्ठी संपन्न। आम और जैविक खेती के उपकरणों का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शन। होटल मालिकों और उत्पादकों के लिए कामन प्लेटफॉर्म की पहल।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

कार्यक्रम को संबोधित करतीं मंडलायुक्‍त रोशन जैकब। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम के उत्पादक किसानों की देश के प्रीमियम मार्केट तक सीधी पहुंच बनाने के उद्देश्य से होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन और कृषि उत्पादक संगठनों के साथ मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में होटल रामाडा में बैठक संपन्न ही हुई। बैठक में 25 से अधिक  कृषि उत्पादक संगठनों और 50 से अधिक होटल मालिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में  स्टाल के माध्यम से उत्कृष्ट गुणवत्ता के आम और उसके जैविक उत्पादन से संबंधित  उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। 

बिना कीटनाशक के भी खेती की जा सकती है 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने होटल मालिकों और कृषि उत्पादक संगठनों का कॉमन प्लेटफार्म बनकर अपने से संबंधित मांग और उपलब्धता प्रतिदिन दर्ज कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष अंकित जयसवाल की ओर से कृषि उत्पादकों को प्रीमियम मार्केट उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। 
कार्यक्रम में उपनिदेशक उद्यान लखनऊ मंडल लखनऊ की ओर से यह बताया गया गया कि बिना कीटनाशक के भी खेती की जा सकती है और यही नहीं उत्कृष्ट गुणवत्ता के उत्पाद भी तैयार किए जा सकते हैं। मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. के.एम. चौधरी द्वारा लखनऊ में उत्पादित होने वाली सभी किस्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि आम के साथ-साथ जैविक उत्पादों को भी इस कामन प्लेटफार्म में जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने 'पीडीए' में 'पी' का मतलब अब क्‍या बता दिया?

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: मायावती का तंज, भाजपा की उपलब्धियों की हकीकत जनता खुद बताएगी

Advertisment
Advertisment