Advertisment

international yoga day पर पुलिस मुख्यालय में सामूहिक योगाभ्यास, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी सम्मानित

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में सुबह 6 बजे सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों संग योग करते डीजीपी राजीव कृष्ण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।11 वें ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर आज सुबह छह  बजे पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम Yoga For One Earth, One Health “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग“ रखा गया है।

योग में मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों ने लिया भाग 

इस अवसर पर राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन सहित मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

योग में प्रथम, द्धितीय व तृत्तीय स्थान पाने वाले को डीजी ने किया सम्मानित 

Advertisment

योगाभ्यास के दौरान सर्वश्रेष्ठ योग प्रदर्शन करने वाले राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक को प्रथम, चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण को द्वितीय एवं पूणेन्दु सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस महानिदेशक के स्टॉफ अफसर को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु चयनित अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक, यूपी द्वारा विशिष्ट प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्मिकों को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने हेतु नियमित योगाभ्यास के लिये प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का तंज, जमीन कब्‍जाने के बजाए पार्क बनवाएं!

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें :योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

Advertisment

news Lucknow
Advertisment
Advertisment