/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/stf-2025-07-05-17-04-34.jpg)
फरार शूटर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में करीब तीन वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी फत्तेपुर तिराहा से की गई, जहां वह एक बड़े आपराधिक नेटवर्क के तहत दोबारा सक्रिय होने की फिराक में था। इसके कब्जे से एक तंमचा 315बोर, दो कारतूस 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर का बरामद किया है।
एसटीएफ को काफी दिनों से थी इसकी तलाश
एसटीएफ यूपी को विगत काफी दिनों से फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में एक टीम वाराणसी में भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि विलासपुर छतीसगढ़ में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकाण्ड में फरार चल रहे अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी के थाना क्षेत्र बड़ागाव, वाराणसी में होने की सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फत्तेहपुर तिराहा से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रतापगढ़ के गैंगस्टर एजाज पर 1 लाख का इनाम
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी एजाज उर्फ सोनू जिस पर जनपद प्रतापगढ से एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित है, के बुलाने पर वाराणसी आया था। वर्ष 2022 में इसने अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसून गुप्ता आदि साथियों के साथ मिलकर थाना सकरी विलासपुर छतीसगढ़ में संजीव त्रिपाठी की हत्या किया था। मृतक संजीव त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी द्वारा आपसी रंजिश को लेकर संजीव त्रिपाठी के हत्या की सुपारी दी गयी थी। पूछताछ में यह भी बताया कि वर्ष 2019 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीएचयू के छात्र गौरव सिंह की भी आपसी रंजिश में हत्या किया था। इस घटना में वह वाराणसी जेल में निरूद्ध रहा। इसी दौरान सोनू उर्फ एजाज के भाई से इसका सन्पर्क हो गया और जेल से छूटने के बाद सोनू उर्फ एजाज तथा अन्य अपराधियों के सम्पर्क में आकर अपराध करने लगा।
यह भी पढ़ें:UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?
यह भी पढ़ें: Crime News: सपा सांसद के खिलाफ क्यों जारी हुआ गैरजमानती वारंट? जानें सब कुछ