Advertisment

Crime News: मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम, हर आंख हो गई नम, गली में पसर गया सन्नाटा

लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी की शारजाह में मौत हो गई। वह नई शिप शुरू करने के लिए दुबई गए थे। उनके शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को भैंसाकुंड में अंतिम संस्कार किया गया।

author-image
Shishir Patel
इंजीनियर अनुराग तिवारी1

अनुराग का शव पहुंचते ही मचा कोहराम ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इंदिरा नगर सेक्टर-12 में एक हंसता-खेलता परिवार शनिवार की सुबह गमो में डूब गयाजिस घर में हंसी की आवाज आती थी वहां चींखे थी और मातम था। जैसे ही 33 वर्षीय अनुराग तिवारी का शव जैसे ही उनके पैतृक घर पहुंचा, हर आंख नम हो उठी। मां की चीखें, पिता की खामोशी और छोटे भाई की चुप्पी टूटी तो कोहराम मच गया। पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें दिलासा देने की कोशिश करते रहे, लेकिन जो चला गया, वो वापस नहीं आ सकता था। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की आंखे मां और पत्नी का रूदन सुनकर लोगों का कांप उठा कलेजा। 

Advertisment

अनुराग मर्चेट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे 

जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग तिवारी, जो मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वे सिनर्जी एरेबिसा सी-शिपिंग कंपनी के साथ जुड़कर एक नई शिप की शुरुआत के लिए 19 जून को दुबई रवाना हुए थे। 28 जून तक वह एक होटल में रुके और फिर शारजाह पोर्ट पर शिप में शामिल हुए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यहीं पर अचानक उनकी मौत हो गई।अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जो निश्चित है वो यह कि तिवारी परिवार की रीढ़ टूट गई है।

मां बार-बार यही कह रही , मेरा अनुरा वापस आ जाएगा ना?

Advertisment

अनुराग के पिता अनिल तिवारी, जो लेसा के चीफ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, बेटे की तस्वीर को एकटक निहारते रहे। वहीं मां दीपा तिवारी बेसुध पड़ी रहीं, बार-बार यही कहती रहीं, "मेरा अनुराग वापस आ जाएगा ना?"। जैसे ही अनुराग का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां दहाड़े मार मारकर रोने लगी। परिवार वालों को रोना देखकर वहां पर मौजूद लाेग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। इसके बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चलने लगे तो अनुराग का छोटा भाई मयंक तिवारी, जो पेशे से वकील है, जैसे अपने आंसुओं रोक नहीं पाए।

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उमड़े लोग 

जब शनिवार को भैंसाकुंड श्मशान घाट पर अनुराग की अंतिम यात्रा निकली तो क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मोहल्ले के बुजुर्गों ने कहा कि अनुराग बेहद मिलनसार, समझदार और होनहार था। उसे देखकर कभी नहीं लगा था कि यह मुस्कुराता चेहरा इतने दर्दनाक अंत की तरफ बढ़ रहा है। पूरे रीति रिवाजा से भैंसाकुंड पर अनुराम का अंतिम संस्कार किया गया। भैंसाकुंड में भी अंतिम संस्कार के बाद भी पिता और भाई के आंसू थम नहीं रहे थे। अपने बेटे को याद कर करके उनका बुरा हाल रहा। लोग किसी तरह से उन्हें गाड़ी पर बैठाकर घर के लिए रवाना हुए। 

Advertisment

 अनुराग ने पिता को किया था वीडियो काल 

अनुराग की पत्नी भव्या तिवारी एचडीएफसी बैंक गोमतीनगर शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। भव्या तिवारी को जैसी ही अनुराग के मौत की सूचना मिली वह बेसुध हो गई। परिजनों पर मुंह में पानी डालकर होश में लाया। दिव्या की शादी 20 जून 2021 को अनुराग के साथ हुई थी। अभी सालगिरह पर उसकी फोन पर बात हुई थी। तब अनुराग बोला जल्द ही लौटूंगा लेकिन लौटकर आने को कौन कहे हमेशा हमेशा के लिए चले गए। अनुराग की अंतिम बात 27 जून की रात वीडियो काल से बात पिता अनिल तिवारी से हुई थी। अनिल तिवारी ने बताया कि बेटा बोला था कि पापा अब शिप पर रहूंगा। 29 जून की सुबह मैने व्हाटसप पर बस बेस्ट आॅफ लक लिखा। सुबह फोन किया लेकिन नहीं उठा और रात में साढ़े नौ बजे के आसपास कंपनी की ओर से बताया गया कि अनुराग शिप में बेहोश मिला। उसे सीपीआर दी गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह सुनकर उनके होश उड़ गए और रोने लगे। इसके बार परिवार वालों को पता चला।

यह भी पढ़े : Crime Story: कपड़ा कारोबारी शोभित से तगादा करने वालों की पुलिस ने शुरू की तलाश, बैंक से भी मांगी गई जानकारी

Advertisment

यह भी पढ़ें :  LDA Action : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News : अयोध्या-गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिया मिलेंगे बेहतर अवसर

यह भी पढ़े : Lucknow News : प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू, बीएसए ने तीन दिन में मांगे दस्तावेज

यह भी पढ़े : Traffic : शबे-आशूर के मौके पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, इन मार्गों से बचकर चलें]

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment