/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/lucknow-encounter-2025-10-12-23-55-08.jpg)
Cab driver's murder accused Guru Sewak killed in encounter
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी पुलिस को रविवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना पारा क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी गुरुसेवक के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश गुरुसेवक गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारा गया अपराधी कैब चालक योगेश पाल की हत्या और शाहजहांपुर के पुवायां में ट्रैवलर चालक अवनीश दीक्षित की हत्या के मामले में वांछित था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि फरार अपराधी गुरुसेवक हरदोई जाने की फिराक में मोहान रोड से आउटर रिंग रोड होते हुए निकलने वाला है। सूचना मिलते ही थाना पारा पुलिस, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने जीरो प्वाइंट के पास चेकिंग प्वाइंट बनाया।
बिना नंबर की संदिग्ध कार आते देख पुलिस ने किया पीछा
थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार तेजी से आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भाग निकली। पुलिस टीम ने पीछा किया और आगे की टीम को सूचना दी। दोनों ओर से घिरने पर गाड़ी चालक ने कार को बैक करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी सड़क किनारे फंस गई।
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर
गाड़ी में बैठे दो लोगों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की तरफ भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस जब घायल अपराधी के पास पहुंची तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पिहानी, हरदोई (मूल निवासी पुवायां, शाहजहांपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दो पुलिसकर्मियों की जैकेट पर लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोलियों में क्राइम ब्रांच की गाड़ी का शीशा भी टूट गया, जबकि दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं। जैकेट की वजह से दोनों की जान बच गई।
कई वारदातों में वांछित था गुरुसेवक
पुलिस जांच में सामने आया कि गुरुसेवक और उसके साथियों ने 29 सितंबर को बुद्धेश्वर निवासी कैब चालक योगेश पाल की हत्या कर उसकी कार लूटी थी। इसके बाद आरोपी शाहजहांपुर भाग गए और वहां पुवायां क्षेत्र में ट्रैवलर चालक अवनीश दीक्षित की हत्या कर उसका वाहन भी लूट लिया। घटनाओं के बाद लखनऊ पुलिस ने गुरुसेवक पर 1 लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।इस गैंग के अन्य आरोपी हरदोई निवासी गैंगस्टर विकास कुमार को रविवार सुबह ही गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य बदमाश अजय को शुक्रवार को मुठभेड़ में पकड़ा गया था।
आधा दर्जन मुकदमों में वांछित था
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 38 बोर की रिवॉल्वर, एक पिस्टल, जिंदा और खोखे कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही शाहजहांपुर से लूटी गई चार पहिया गाड़ी भी बरामद की गई।डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, मारे गए बदमाश पर अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।डीसीपी वेस्ट ने कहा यह वही अपराधी था जिसने हाल ही में दो निर्दोष चालकों की हत्या कर वाहनों की लूट की थी। वह लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। हमारे जवानों ने बेहद साहस और सतर्कता के साथ उसे घेरकर जवाबी कार्रवाई की।