Advertisment

ज्ञानवापी स्‍थल विवाद : आज अहम फैसला सुना सकती है वाराणसी जिला अदालत, जानें पूरा मामला

शुक्रवार को वाराणसी जिला न्यायालय में ज्ञानवापी स्थल के संबंध में अहम सुनवाई होनी है। इसमें विवादित क्षेत्र को ढकने वाले खराब हो चुके सीलिंग कपड़े को बदला जाना चाहिए या नहीं? इस पर फैसला आ सकता है।

author-image
Vivek Srivastav
24 a1 (2)

ज्ञानवापी विवादित स्‍थल का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वाराणसी जिला न्यायालय शुक्रवार को ज्ञानवापी स्थल के संबंध में एक अहम फैसला सुना सकता है, जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वेक्षण के दौरान कथित तौर पर एक शिवलिंग पाया गया था। इस सुनवाई में यह तय होने की उम्मीद है कि विवादित क्षेत्र को ढकने वाले खराब हो चुके सीलिंग कपड़े को बदला जाना चाहिए या नहीं?
ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट के आदेश पर हुई सर्वेक्षण के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद उस क्षेत्र को सील कर दिया गया था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सील किए गए हिस्से में मौजूद मछलियों को वुजूखाने में स्थानांतरित किया जाए, लेकिन अब सीलिंग कपड़ा पूरी तरह खराब हो चुका है। ऐसे में वराणसी जिला अदालत से उम्मीद है कि वह क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखने और विवादों को रोकने के लिए नया कपड़ा लगाकर दोबारा सील करने का फैसला लेगी।

सीलिंग कपड़े को बदलने का अनुरोध

हिंदू पक्ष की ओर से वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, 'सर्वे के दौरान वुजूखाने के अंदर एक शिवलिंग मिला था। चूंकि यह मामला बेहद संवेदनशील था और जिला स्तर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई का विषय बन चुका था, इसलिए इलाके को सील कर अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया था।' उन्होंने आगे कहा, 'सीलिंग कपड़ा अब खराब हो गया है। हमने किसी भी आरोप-प्रत्यारोप से बचने के लिए जिला अदालत से इसे बदलने का अनुरोध किया है। उम्मीद है कि अदालत आज इस पर अपना फैसला सुनाएगी कि कपड़ा बदला जाएगा या नहीं।'

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News:अमेरिका में बैठे एनआरआई को सीसीटीवी से दिखी चोरी, ऑनलाइन शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime Story: मोबाइल का दानव निगल रहा मासूमियत, बना रहा अपने ही अपनों का दुश्मन, जानिये कैसे

court | Gyanvapi Site Dispute | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

Gyanvapi Site Dispute UP news 2025 court up news hindi up news in hindi latest up news up news
Advertisment
Advertisment